जिला कटनी – रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों की उपार्जन नीति जारी की गई है। जिसके अनुसार औसत अच्छी गुणवत्ता के चना, मसूर, सरसों का समर्थन मूल्य क्रमशः 5230 रूपये, 5500 रूपये और 5050 रूपये प्रति क्विंटल है। उपार्जन का कार्य 21 मार्च से 31 मई तक किया जाना है। कृषकों से उपार्जन का कार्य सप्ताह में 5 दिवस सोमवार से शुक्रवार को सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक किया जाएगा। शनिवार व रविवार को शेष स्कंध का भंडारण, परिवहन व लेखा मिलान का कार्य किया जाएगा। उपार्जन केन्द्रों की व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से संचालन के लिए कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने उपार्जन केन्द्रों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।
जिसके अंतर्गत विपणन सहकारी संस्था कटनी के सीडब्ल्यूसी वेयर हाउस में बनाए गए केन्द्र के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी वीके राठौर, प्राथमिक कृषि साख समिति चाका के मंडी परिसर वेयर हाउसिंग कैंपस में ग्रामीण विस्तार अधिकारी संगीता देवी, गंगा स्व सहायता समूह चाका द्वारा सीडब्ल्यूूसी वेयर हाउस में संचालित केन्द्र के लिए ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी नेहा कुमारी, प्राथमिक कृषि साख समिति झिन्ना पिपरिया के शिवान्या वेयर हाउस में संचालित केन्द्र के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी स्नेहलता कोरचे, प्राथमिक कृषि साख समिति विलायतकला के शिवरजिया वेयर हाउस धनवारा के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी धमेन्द्र सिंह उइके, पूनम स्व सहायता समूह देवरी मझगवां के केन्द्र मंडी प्रांगण बरही के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजेन्द्र कोरी, प्राथमिक कृषि साख समिति हथियागढ़ के केन्द्र डीएम वेयर हाउदस बहोरीबंद के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अमर सिंह ऐमा, प्राथमिक कृषि साख समिति के ग्राम पंचायत बाकल हाट बाजार स्थल पर बने केन्द्र के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुंदरलाल साकेत, प्राथमिक कृषि साख समिति विजयराघवगढ़ के केन्द्र आदर्श समृद्धि वेयर हाउस अमेहटा के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दिनेश कुमार तिवारी और मां स्व सहायता समूह के केन्द्र हिन्द एनर्जी वेयर हाउस बाइपास के लिए ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी शिवकुमारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।