हसनैन खिदमते खल्क कमेटी ने तहजीब शेख का किया सम्मान-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 13 at 6.19.09 PM 1

_______
झाबुआ: मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में 11 जनवरी को बॉडीबिल्डर स्पर्धा आयोजित हुई जिसमें प्रदेश भर के बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया झाबुआ जिले से तहजीब शेख ने आयोजित स्पर्धा में भाग लिया जिसमें चौथा स्थान प्राप्त कर झाबुआ जिले के नाम को गौरवान्वित किया तहजीब के झाबुआ आगमन पर हसनैन खिदमतए खल्क कमेटी के मेंबरों ने पुष्प हारो से स्वागत किया कमेटी के पदाधिकारी हाजी अब्दुल रहमान मंसूरी हाजी ईशा शेख प्रतापगढ़ साबिर फिटवेल हनीफ लोधी ने कमेटी प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया गया इस अवसर पर तहजीब शेख ने कहा कि आज के इस दौर में हर युवाओं को व्यायाम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और व्यसन को त्याग कर अपने शरीर की ओर ध्यान रखना चाहिए व्यायाम से बीमारी दूर रहती है शरीर स्वस्थ रहता है. WhatsApp Image 2023 01 13 at 6.19.09 PM
इस अवसर पर रईस कुरैशी शाहिद शाह खलील शेख हाजी बशीर इश्तियाक खान राजा कुरैशी बाले खान डॉक्टर इरफान इस्माइल कुरेशी हांजी कमरुद्दीन शेर उद्दीन शेख सद्दाम अनवर फिरोज बागवान मुस्तफा शेख सादिक शेख यादगार रफीक तजम्मूल डॉक्टर ताहिर शेख हाजी सलीम अनीश लोधी आदि कमेटी के पदाधिकारियों ने पुष्प हारो से स्वागत किया

Share This Article
Leave a Comment