कन्ट्रेनर एवँ ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिडिन्त में एक की मौत,तीन घायल-आँचलिक ख़बरें-रियाज अली

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 88

फरीदपुर से बुखारा रोड स्थित ग्राम लौंगपुर में फरीदपुर की ओर आ रहे कन्ट्रेनर (ट्रक) एवँ फरीदपुर से बुखारा की जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली में जबरजस्त आमने-सामने की भिडिन्त हो गई भिडिन्त में ट्रैक्टर सबार चारों यात्री लहूलुहान स्थिति में काफी दूर जा गिरे जिसमें ग्राम गोपालपुर निबासी साधू की मौके पर ही मौत हो गई।देर रात्रि हुए जबरजस्त सड़क हादसे में ट्रेक्टर कई भागों में बंट गया वहीं कन्ट्रेनर का अगला हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त होकर टुकड़ों में तब्दील हो गया हादसे के धमाके के बाद ग्रामीणों में भगदड़ एवँ घायलों में चीखपुकार मच गई हादसे की सूचना पर चौकी देवरनियाँ के पुलिसकर्मियों ने पहुँचकर घायलों को अस्पताल भिजबाया जहाँ साधु को मृतक घोषित कर दिया गया जबकि अन्य तीनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है घटना में कन्ट्रेनर चालक भी घायल होने के बाद अपना उपचार करा रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि ट्रेक्टर ईंट भटटे पर मिटटी लाने का कार्य करता है जो ट्रेक्टर चालक जल्दबाजी के साथ ट्रेक्टर को तेज गति से लेकर जा रहा था वहीं सामने से आ रहा कन्ट्रेनर भी काफी तेज गति से दौड़ रहा था जिसका चालक शराब के नशे में होने कारण दोनों में आमने- सामने की भिडिन्त हो गई चौकी कर्मियों का कहना है कि अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने पर ही अग्रिम कार्यवाही की जा सकेगी।

Share This Article
Leave a Comment