दुनिया के लिए मिशाल बनी दहेज मुक्त अनोखी शादी-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पांडे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 62

जिला कटनी. बड़वारा तहसील विलायत कला एक तपस्वी संत वीरेंद्र तिवारी त्यागी जी से सैकङो सामाजिक संगठन जुड़े हुए हैं। 6 फरवरी को उन्होंने अपनी बेटी विनम्रता तिवारी दामाद विवेक तिवारी की शादी दुनिया के लिए इतिहास रच दिया है। इस रोचक परिणय पर वीरेंद्र तिवारी त्यागी जी ने बताया की जो भी करना है समाज की भलाई के लिए हो,अमूमन शादी का कार्ड छपवाने में 40-50 रुपये लग जाते हैं और उसमें काम की सूचनाएं गिनी-चुनी ही होती हैं। इसलिए शादी कार्ड विजिटिंग कार्ड के फॉर्मेट में ही छपवाया दिया जाए। इससे खर्च भी कम लगेगा और समाज में एक अच्छा संदेश भी जाएगा प्राकृतिक संसाधनों का दोहन भी कम होगा। दहेज मुक्त भारत अभियान चला कर बेटी की शादी में शगुन के नाम पर सिर्फ 1 रुपये दिए हैं। वर पक्ष श्री मति अनुराधा बद्री प्रसाद जी तिवारी ने बिना किसी आपत्ति के इसे स्वीकर कर कहा कि त्यागी जी ने हमे अपनी बेटी दे दी इससे अधिक बहुमूल्य धरोहर क्या होगी। वीरेंद्र तिवारी ने शादी के कार्ड पर भी ‘दहेज मुक्त भारत अभियान’ लिखकर एक संदेश दिया
रात की बजाए दिन की शादी रखी। सजावट का तमाम खर्च कम हो गए।
इसमे खर्च करने की बजाय विवाह परिसर मे श्री मद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया गया और विशाल भंडारा हुआ।त्यागी जी की बिटिया का विवाह कार्यक्रम तीन दिन का रहा इसमे सभी लोगो ने ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम जो कि त्यागी जी की पवित्र तपोभूमि में घराती और बराती दोनो ने मिलकर भोजन बनाया और साथ ही स्वर्ग धाम घाट महानदी में पर्यटन भी किया।
संस्कारों को पुनर्जीवित करते हुए त्यागी जी पूरा विवाह प्राकृतिक संसाधनों का सदुपयोग कर किया।

Share This Article
Leave a Comment