रुद्रा लाइंस रुद्रपुर ने आई के इलेवन को 3-0 हराकर किया ट्रॉफी पे कब्ज़ा-आंचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
1 Min Read
sddefault 7

बरेली /फरीदपुर : फरीदपुर के कृष्णा पब्लिक स्कूल पर खेली जा रही आई के कलेक्शन के द्वारा स्वर्गीय निर्मला देवी जायसवाल टी 20 वुमेन क्रिकेट सीरीज को, रुद्रा लाइंस रुद्रपुर ने ३,0 से अपने नाम कर लिया. अंतिम मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रुद्रा लाइंस ने निर्धारित 20 ओवर में, मेघा सैनी के 62 रनों की मदद से 166 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में आई के इलेवन बरेली 52 रनों पर ही ढेर हो गयी. आपको बता दें इससे पहले खेले गये. दोनों मैच में भी रुद्रा लाइंस विजयी रही थी. रुद्रा लाइंस की मेघा सैनी को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज घोषित किया गया. अंत विजेता और उप विजेता टीम को, बरेली कैंट के नवनिर्वाचित विधायक संजीव अग्रवाल ने पुरस्कार वितरित किया, इस अवसर पर क्रिकेट कोच नाजिम अली धर्मवीर जयसवाल, महावीर जायसवाल, राजेन्द्र, जगदीश, सुधीर जायसवाल शुभम आदि मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन बरेली के मशहूर एंकर सलमान अली ने किया.

Share This Article
Leave a Comment