आज दिनांक 25 जुलाई 2021 दिन रविवार स्थानीय विषयहरी अस्थान के आगे मीरगयास चक दस्तक नर्सिंग होम एवं समस्या निवारण समित के संयुक्त तत्वाधान में टीकाकरण का आयोजन 11:00 बजे से संध्या 5:00 तक आयोजित किया गया इस आयोजन का विधिवत उद्घाटन माननीय सिविल सर्जन उमेश शर्मा डीपीएम ,डीआईओ समस्या निवारण समिति के अध्यक्ष मोहम्मद तकी अहमद जावेद एवं महासचिव रवि प्रकाश बुधिया दस्तक नर्सिंग होम से डॉक्टर एमआर कासिम ,डॉक्टर शगुफ्ता नाहीद छपरा के कुलपति डॉक्टर फारूक अली साहब ने फीता काटकर टीकाकरण के कार्यक्रम की शुरुआत की कोविडसील 110 व्यक्ति को कोवैक्सिंग 20 लगया गया कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य में समस्या निवारण समिति के अध्यक्ष तकी अहमद जावेद महासचिव रवि प्रकाश बुधिया जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल ,जिला सचिव जुगल किशोर , उपाध्याय मोहम्मद आसिफ अली एवं वार्ड 7 के वार्ड पार्षद निजहत अंसारी जिन्होंने सुबह से लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक किया और खुद अपने वैक्सीन लेकर लोगों को यह बताया कि यह वैक्सीन कितनी सुरक्षित है एवं समस्या निवारण समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे