ककरौला के पुराना पालम रोड़ स्थित दुग्गल फार्म में मोबाइल टावर लगाने को लेकर कैंडल मार्च निकाला-आँचलिक ख़बरें-आँचल शर्मा बंसल

By
1 Min Read
maxresdefault 52

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है और मोबाइल टावर लगाने से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ेगा।
मोबाइल टावर के विरोध में इलाके के छोटे-छोटे बच्चों ने हाथों में पकड़े कैंडल व पोस्टर पर लिखा हुआ था कि हमें भी बढ़ने और जीने का अधिकार है।
कृप्या हमसे वो ना छीना जाए।इस दौरान दर्जनों बच्चों ने टावर लगाए जाने के विरोध में नारेबाजी भी की।

दरअसल यह इलाका घनी आबादी वाले क्षेत्र में आता है। यहां दो स्कूल भी है, इलाके के लोगों का कहना है कि बिना एमसीडी की अनुमति के अवैध तरीके से इस टावर को लगाया जा रहा है।बच्चों और महिलाओं ने जमकर किया नारेबाजी।हाथों में तख्तियां लेकर किया विरोध प्रदर्शन।एमसीडी हाय हाय के साथ किया प्रदर्शन।

Share This Article
Leave a Comment