जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन का निराकरण 7 दिवस में सकारात्मक रूप से करे-कलेक्टर
झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जनसुनवाई प्रारम्भ हुई। कलेक्टर मिश्रा के द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्र का निराकरण सकारात्मक रूप से 7 दिवस में किए जाने के निर्देश दिए गए। आज मंगलवार को जनसुनवाई में 77 आवेदन प्राप्त किए गए। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर अत्यधिक गर्मी को देखते हुए जनसुनवाई के आवेदकों एवं उनके परिजन जो उनके साथ आए थे सभी को ठंडा शरबत पिलाया गया। आवेदकों ने भी इस गर्मी में राहत की सांस ली। जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
आज जनसुनवाई में जो आवेदन प्राप्त हुए है उसमें मुख्य रूप से प्रार्थीया श्रीमती संगीता पति राकेश बारिया निवासी ग्राम नेगडिया बारिया फलिया तहसील व जिला झाबुआ द्वारा शासकीय भूमि पर हेण्डपंप खुदवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया है। प्रार्थीया श्रीमती सूसन भूरिया पति माईकल भूरिया निवासी एमआईजी 17 हाउसिंग बोर्ड कालोनी, झाबुआ के द्वारा अंतरिम पेंशन नियमित रूप से जमा नहीं किये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया है। प्रार्थी अमृतलाल पिता दीपसिंह नायक, नानुराम पिता मोकमसिंह नायक एवं कमलसिंह पिता मांगीलाल नायक, छतरसिंह पिता मांगीलाल नायक, महेन्द्रसिंह पिता अमृतलाल नायक, पिता निवासी ग्राम बेडावली तहसील मेघनगर द्वारा पानी की भारी समस्या होने से अधूरी पाईप लाईन तत्काल डलवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। प्रार्थी अनिल पिता श्री गोविन्दसिंह चौहान निवासी कालेज मार्ग वार्ड क्रमांक 01 झाबुआ द्वारा दिव्यांग व्यक्ति को परेशान करने के संबंध में विपक्षी के विरूद्ध कार्यवाही करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
जनसुनवाई में इन प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 7 दिवस के अन्दर प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करे एवं इन आवेदन पत्रों की समीक्षा टीएल की बैठक में होगी। आज जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर सुनिल झा, एसडीएम झाबुआ एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं शेष एस.डी.एम राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, ,बीएम,ओ, सी,एम,ओ, वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जुडे थे।