रमेश गंगवार ने नवाबगंज के 3 गांव में सभाएं की-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी .
रमेश गंगवार ने नवाबगंज के 3 गांव में सभाएं की. हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे साथ ही आपको बताते चलें 100 मोटरसाइकिल कार का काफिला निकला
रमेश गंगवार की सभाओं में उमड़ा जनसैलाव, मिल रहा है भारी जनसमर्थन.
नवाबगंज । भाजपा से विधान सभा की तैयारियों में जुटे दलेलनगर के रमेश गंगवार ने अपने जनसम्पर्क अभियान में आज पश्चिमी क्षेत्र के ग्रामों समुहा, राम नगरिया व गूलर डांडी में जनसभाएं कीं । इस दौरान ग्रामीणों ने श्री गंगवार को हाथों हाथ लेकर उनका जोरदार स्वागत किया । इन सभाओं में श्री गंगवार ने स्वयं को जनसेवक बताते हुए कहा कि वह पूरी तरह से क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित रहे हैं और रहेंगे , इसके लिए उन्हें चाहे जो भी करना पड़े । तीनों ही ग्रामों में प्रवेश से पूर्व श्री गंगवार व उनके समर्थकों का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. और विधान सभा चुनाव में भरपूर समर्थन देने का वादा किया | इस दौरान सुनील गंगवार छात्र संघ जिला उपाध्यक्ष अंकित ठाकुर पूर्व बीडीसी सुधीर मिश्रा, पूर्व प्रधान मुकेश गंगवार, प्रधान पति राम चन्दर गंगवार, प्रदीप कुमार,बीडीसी सुरेश बावू, राजेश गंगवार, अनुज शर्मा व छत्रपाल गंगवार आदि भी उनके साथ रहे
बरेली उत्तर प्रदेश से अखलाक अंसारी की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना चैनल आँचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक