वरुण गांधी ने साधा सरकार पर निशाना-आँचलिक ख़बरें-फ़य्याज़ खान

News Desk
3 Min Read
maxresdefault 196

भारतीय जनता पार्टी से पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से सरकार पर निशाना साधा है। वरुण गांधी ने जहां एक ओर बैंकों के निजीकरण कर विरोध किया तो वही ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस पर हमला बोला। वरुण गांधी ने कहा कि किसानो के हित मे केवल मैं खड़ा हुआ था बाकी किसी सांसद की हिम्मत नही हुई। – बरेली के बहेड़ी में अलग अलग गांव के निरीक्षण पर पहुचे वरुण गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर बैंको का निजीकरण होगा तो जो 10 लाख लोग बेरोजगार होंगे, उनको दोबारा रोजगार कौन देगा, उनके बच्चो को कौन खिलायेगा। अगर बीएसएनएल, एमटीएनएल, एयरपोर्ट, एयरलाइन बिकेंगे। तो आम आदमी के बेटे को नौकरी कौन देगा। आज एक आदमी नौकरी के लिए जाता है तो उससे उसकी काबिलियत नही पूछी जाती उससे कहा जाता है रिश्वत कितनी दोगे। आप किसकी सिफारिश लाये है और इससे हमारा देश दीमक की तरह कमजोर हो रहा है। आने वाले समय मे एक आम आदमी को रोजगार ढूढ़ने में दिक्कत आएगी। – वरुण गांधी ने कहा कि किसान को लोन के लिए बहुत सारे कागज देने होते है और जो 10 हजार करोड़ का लोन लेता है उसे कोई कागज नही देना होता और जब वो पैसे नही देता तो कहा जाता है 50 परसेंट देदो। लेकिन आम आदमी के घर की कुर्की हो जाती है उसे बेइज्जत किया जाता है। मैं चाहता हु आप सभी मेरा साथ दे, बहुत सारे लोग अपने स्वार्थ में राजनीति करते है। जिनके पैरों में चप्पल नही है वो बड़ी बड़ी कोठिया बना रहे है, बड़ी बड़ी कालोनिया काट रहे है। लेकिन वरुण गांधी इसी गाड़ी में आये थे और आज भी इसी गाड़ी में आये और अगले चुनाव में भी इसी गाड़ी में आये। लेकिन जब आपके गांव में कोरोना की दिक्कत थी, तो सारा ऑक्सीजन, दवाइयां, खाने के पैकेट वरुण गांधी ने अपने पैसो से दिए। अगर हर चीज अमेजॉन, फ्लिपकार्ट , रिलायंस पर जाएगा तो छोटे व्यापारी का क्या होगा। ये लोग कहा जायेगे और क्या करेंगे। जब ये सुपर मार्केट वाले 1000 लोगो को रोजगार देंगे तो 10 हजार लोगों का रोजगार छिनेगा। जब अडानी को हिमाचल के सेब का कॉन्ट्रेक्ट मिला तो सेब के दाम आधे हो गए।

Share This Article
Leave a Comment