पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने पुलिस लाइन हरदोई में मॉडल बैरिक नंबर 1 का किया लोकार्पण-आँचलिक ख़बरें-नरेंद्र शुक्ला

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 39

 

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बिनीता एवं महिला आरक्षी कनक की मां श्रीमती राजबाला के साथ अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, सीओ सिटी, सी ओ बघौली, सी ओ हरियावां, ,प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन जिसे जीणोद्वार कराने के पश्चात लोकार्पण किया गया वही महिला आरक्षियों के चेहरो पर मुस्कान देखने को मिली वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमारे पुलिस बल के जवान रातों दिन मेहनत करते हैं और उन्हें आराम करने के लिए अच्छे बिस्तर की सुविधा नहीं मिल पा रही थी जिसके चलते आज बैरिक नंबर एक का जिणोद्वार कर लोकार्पण किया गया वही खुशी की बात यह भी रही कि पुलिस अधीक्षक एवं उनकी धर्मपत्नी बिनीता तथा महिला आरक्षी की मां राजबाला समेत सी ओ सिटी की धर्म पत्नी जीणोद्वार में उपस्थिति दर्ज करा कर चार चांद लगा दिए

 

Share This Article
Leave a Comment