द्वारका सेक्टर-16बी, स्टूडियो अपार्टमेंट मे 02 अक्टूबर, महात्मा गांधी जी के जन्मदिन को स्वच्छता अभियान के तहत परम आदरणीय मोदीजी जी की पहल पर शुरू किया गया तथा लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती भी मनाई गई। स्वस्थ भारत के तहत सफाई अभियान किया गया तथा “द्वारका प्रोग्रेसिव क्लब की पहल से वृक्षारोपण किया गया। लोगों को वृक्ष वितरण भी किये गये तथा प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान शुरू किया गया ओर सोसायटी की जनता को जागरूक किया गया। जिसमे क्षेत्र के निगम पार्षद श्रीमान राजदत्त गहलोत जी, द्वारका प्रोग्रेसिव क्लब के अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला शर्मा, श्री विनय प्रोचा के साथ साथ RWA अध्यक्ष श्री अजित सिंह, उपाध्यक्ष श्री नाथू लाल वर्मा, कोषाध्यक्ष श्री रुपेश कुमार, सहसचिव श्री मनीष सिंह, सहायक सचिव श्रीमति जयश्री तोलानी, सदस्य/लीगल एडवाइजर श्री आर.के. त्रिपाठी, सदस्य श्री अभिषेक झा, श्री रमेश मुमुक्षु, श्री कुलदीप सिंह, श्री विनय तोमर, श्रीमति स्वाति सिंह एवमं समस्त सोसायटी-वासीयों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। सोसायटी की RWA ने व बहन उर्मिला शर्मा तथा विनय प्रोचा ने समस्त सोसायटी वासियों को, देश के परम आदरणीय प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदीजी जी का कचरा-मुक्त-भारत के तहत, सोसायटी को कचरा-मुक्त व प्लास्टिक-मुक्त करने मे जागरूक किया। सोसायटी की RWA व द्वारका प्रोग्रेसिव क्लब भविष्य मे भी ऐसे जागरूक अभियान करते रहेगी।

