जिला कटनी – कुंडम परियोजना मंडल के बड़वारा परियोजना परिक्षेत्र क्षेत्र के बंदरी गांव के पास और पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई जब यह सूचना आई कि..कुआं में गिर कर 4 वर्ष के तेंदुआ की मौत हो गई जानकारी लगते ही वन विभाग और वन विकास निगम के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।।
कुएं में गिरे तेंदुआ की उम्र 4 वर्ष बताई जा रही और नर तेंदुआ है।
वहीं कुंडम परियोजना मंडल के बड़वारा परियोजना परिक्षेत्र के बंदरी गांव के पास का मामला है। खेत में बने कुएं में नर तेंदुआ गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन विकास निगम के अधिकारी और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। ग्रामीणों की मानें तो उनके द्वारा विभाग को कई बार सूचना दी गई कि गांव के आसपास तेंदुआ की हलचल है और लगातार ग्रामीण दहशत में भी थे। लेकिन वन विकास निगम के अधिकारियों ने सूचना को अनसुनी कर लापरवाही वर्ती गई है और कुएं में गिरकर तेंदुआ की मौत हो गई।वहीं कटनी वन मंडल के अनुविभागीय अधिकारी राहुल मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया तेंदुआ की मौत कुएं में गिर कर ही हुई है ऐसा लग रहा है। लेकिन तीन डाक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जिसके बाद विस्तृत जानकारी सामने आएगी वहीं विभाग जांच में जुटा हुआ है।