खबर पिछोर तहसील के भौंती थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पिपारा से है
पिपारा के सरकारी स्कूल शासकीय माध्यमिक विद्यालय को जुआ खेलने वालों ने उसको एक जुए का अड्डा बना दिया है. वैसे तो स्कूल को एक विद्या का मंदिर माना जाता है लेकिन इसमें सबसे ज्यादा शराबियों एवं जुआरियों का आवागमन बना हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा सट्टे का शिकार नाबालिक बच्चे हो रहे हैं. सट्टा धारियों को ना ही पुलिस प्रशासन का भय है और ना ही स्कूल के आला अधिकारियों का डर है. शासन प्रशासन से ग्रामीणों की गुजारिश है कि आने वाले समय में कहीं कोई बड़ी घटना घटित होगी तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. जिससे इस मामले को संज्ञान में शासन प्रशासन को लेना चाहिए.