झुंझुनू, 1अगस्त। शहर के रेलवे स्टेशन के नजदीक सड़क किनारे आज सुबह एक युवक का शवमिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पुलिस के आला अधिकारियों सहित लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को रेलवे स्टेशन के नजदीक एक शव पड़े होने की सूचना मिली। जिस पर एसपी गौरव यादव, एएसपी नरेश कुमार मीणा, कोतवाल गोपाल सिंह ढ़ाका मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर मौकामुआयना किया। साथ ही एफएसएल की टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाएं।
एसपी यादव ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी नजर आए हैं। जिससे अधिक शराब पीने व मारपीट की आशंका जताई जा रही हैं। सीआई गोपालसिंह ढ़ाका ने बताया कि कि मृतक की पहचान हनुमानपुरा निवासी मनोज के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपना चाहा तो आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव लेने से मना कर मोर्चरी के बाहर विरोध जताया।मृतक के पिता बूंटीराम ने बताया कि उसके पुत्र मनोज को भाई के पुत्र अमित दो रोज पूर्व बाईक पर बैठकार अपने साथ लेकर गया था। घटना वाली रात्रि से पहले शाम को मनोज ने अपनी माता से फोन पर खाना बनाने की बात कही थी। उसके बाद वह घर नही आया। उसके बाद अमित और मनोज ने मलसीसर ठेके पर शराब पी। जिस पर नशा अधिक होने पर अमित ने अपने मामा रामकरण को बुलाकर गाड़ी द्वार मनोज को बैठाकर अज्ञात जगह ले गए थे। मलसीसर पुलिस ने बाईक भी बरामद कर ली है ।