बिरनो ग़ाज़ीपुर. जंगीपुर विधानसभा के कलवरा बूथ संख्या118 में 100 मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में न होने पर, बूथ के बाहर दलित बस्ती की महिलाओं सहित, लोगों ने प्रदर्शन किया। साथ ही साथ प्रदर्शनकारियो ने बीएलओ रविन्द्र यादव के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। ग्रामीणों ने बताया कि बीएलओ रविन्द्र मतदाता पुनर्निरीक्षण का कार्य घर घर जाकर नही किया है, और द्वेषवश गांव के कई मतदाताओं का नाम बीएलओ द्वारा काट दिया गया है।गांव के मलखा राम,मंशा देवी का नाम बीएलओ द्वारा काट दिया गया है।दलित बस्ती के प्रदर्शन करने वाले लोग श्यामदेव राम,दुखन्ति राम,सोमारू राम,गीता देवी,करन कुमार,मनीषा बौद्ध,नीरज कुमार,सुभाष कुमार, पिंकी देवी बिनय कुमार, कौशल कुमार, ममता देवी सहित सैकड़ो लोगों का नाम मतदाता सूची में नही है, ग्रामीणों ने बताया कि बीएलओ रविन्द्र यादव कभी गांव में नही आये ,घर बैठकर मतदाता सूची तैयार की गई है।जिससे गांव के सैकड़ो लोग मतदान से बंचित रह गए।मतदाता सूची तैयार करने में बीएलओ द्वारा लापरवाही की गई है।बीएलओ एक पार्टी विशेष के कहने पर मतदाता सूची से नाम काटा है।ग्रामीणों ने मतदाता सूची की जांच कराकर बीएलओ के ऊपर कारवाही करने की मांग की है।
मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में न होने पर महिलाओं सहित लोगों ने प्रदर्शन किया-आंचलिक ख़बरें-महताब आलम
