छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा कोहराम-आँचलिक खबरें-शम्स उददीन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 10 18 at 8.09.03 PM

 

बदायूँ जनमत। कस्बा उसहैत में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस खबर के फैलते ही कस्बे में कोहराम मच उठा।
उसहैत के वार्ड संख्या दस निवासी एराब मंसूरी का करीब 16 वर्षीय पुत्र दानिश मंसूरी कक्षा ग्यारह का छात्र था। वह एक मेडिकल स्टोर पर भी काम करता था। बताया जा रहा है कि दानिश का मानसिक संतुलन सही नहीं था। जिसका बरेली से इलाज भी चल रहा था। वहीं आज सोमवार की सुबह करीब 10 बजे वह अचानक गायब हो गया। उसके परिजन उसे तलाश करते रहे, साथ ही उसका फोन भी लगाते रहे। लगातार घंटी बजने के बाद भी फोन रिसीव न होने पर परिजनों को किसी अनहोनी के होने की आशंका सताने लगी। परिजन उसे लगातार तलाश करते रहे। काफी तलाश के बाद किसी ने देखा की मेडिकल के ऊपर बने कमरे में दानिश का शव लटका हुआ है। यह देखते ही चीखा पुकार मच गई। लोग उसे देखने के लिए उमड़ पड़े

Share This Article
Leave a Comment