मिशन महिमा कार्यक्रम की कार्य योजना एवं, रणनीति प्रस्तुत-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault

https://youtu.be/Q_BCi53ijzQ

कलेक्टर कार्यालय के सभा ग्रह में जिले मे, संचालित मिशन महिमा कार्यक्रम की कार्य योजना एवं, रणनीति प्रस्तुत की गई है।
जिले में मिशन महिमा की शुरुआत 28 मई 2022 को, अंतर्राष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर की गई थी। इसका उद्देश्य झाबुआ जिले को महामारी अनुकूल बनाना है।
इस संबंध में कलेक्टर रजनी सिंह जी ने मिशन महिमा टीम के कार्यो की समीक्षा कर, मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जिसमे समस्त विभागो को विशेष रूप से, आदिवासी कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग को सुझाव दिया है कि, छात्रावासों में शौचालयों की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन करने हेतु, निर्देशित किया गया।
इस कार्यक्रम को आजीविका मिशन जिला पंचायत झाबुआ के सहयोग तथा, यूनिसेफ एवं अनहिबिटेड संस्था द्वारा तकनीकी सहायता प्रदान की जाती है।

 

Share This Article
Leave a Comment