गाजीपुर समाजवादी शिक्षक महासंघ के नेतृत्व में बहरियाबाद स्थित शिव मंदिर के पास डॉ भीमराव अंबेडकर एवं डॉ राम मनोहर लोहिया के विचारों पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मानसिंह यादव प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक महासंघ एवं एमएलसी तथा वरिष्ठ विशिष्ट अतिथि डॉ एस पी पटेल प्रदेश महासचिव शिक्षक सभा उत्तर प्रदेश एवं विजय लाल यादव पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री ने शिरकत किया इस मौके पर स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, कार्यक्रम स्थल पर शिक्षक सभा द्वारा अतिथियों को माला फूल व स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर मान सिंह यादव ने सभा को संबोधित करते हुए सभी को क्रिसमस डे की बधाई दी साथ ही नववर्ष की शुभकामनाएं व बधाई देते हुए उन्होंने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरीके से लोकतंत्र और संविधान व समाज देश को एक साथ गिराने का संकल्प ले लिया है तो उसी तरीके से समाजवादी पार्टी ने भी संविधान और देश को बचाने के लिए अखिलेश यादव ने भी प्रतिज्ञा कर ली है उन्होंने कहा कि मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष हमेशा कहते हैं कि मेरे साइकिल के दो पहिए जिसमें एक पहिया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हैं ,तो दूसरा पहिया डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी, और आज हमें उन्हीं के बताए हुए सिद्धांतों निर्देशों का पालन करना है ताकि समाज की दशा और दिशा बदले,उन्होंने कहा कि समाजवाद एक जीवन्त विश्व की अनूठी विचारधारा है मौजूदा समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा लोकतंत्र एवं संविधान को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है यह सरकार जनविरोधी है राजनीति में नेता नीति एवं नियत का विशेष महत्व है ,डॉक्टर राम मनोहर लोहिया व डॉक्टर अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने से ही देश में सामाजिक उत्थान संभव है उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की चर्चा कर कहा कि जनता में दिन-प्रतिदिन लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार बौखलाई हुई है ,संगोष्ठी में उपस्थित नेताओं कार्यकर्ताओं को आवाहन करते हुए कहा कि महंगाई ,बेरोजगारी, तथा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर तथा शिक्षा मित्रों के साथ सरकार की करनी कथनी आदि को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें, उन्होंने इस मौके पर कहा कि आपके ही भरोसे प्रदेश में पुनः समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों का जिक्र करते हुए कहा कि जो विकास कार्य अखिलेश यादव जी द्वारा किए गए थे उन विकास कार्यों की तो जानकारी आपको है ही हंड्रेड डायल हो या 108 एंबुलेंस या विश्वस्तरीय कैंसर हॉस्पिटल बनाने का इरादा या फोरलेन से जोड़ने का काम जो हुआ और हो रहा है यह किसकी देन ,यदि हम समाजवादी पार्टी के कार्यों को गिराने लगे तो पूरा दिन बीत जाएगा आज समाजवादी शिक्षक सभा को इस गोष्ठी की प्रासंगिकता की क्या जरूरत पड़ गई, मैं कह देना चाहता हूं कि चिल्लाने और कुर्ता फाड़ देने से सरकारें बन जाया करती तो शायद हमारी सरकार सत्ता से कभी बाहर नहीं जाती, अब हमें सुनने और सुनाने की आदत डालनी पड़ेगी समाजवादी पार्टी के महापुरुष जिस रास्ते चले थे और समाज को एक सुगम रास्ता दिखाए थे हमें उन पद चिन्हों पर चलकर आगे काम करना पड़ेगा, उन्होंने समाजवाद की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि समाजवाद एक जीवंत विचारधारा है, हम किसी के दर्द पीड़ा की चिंता नहीं करते तो हमें समाजवादी का लाने का कोई हक नहीं है। आज मैं अपने लोगों से कहना चाहूंगा कि थोड़ा झुकना सीखिए झुकना और अकड़? झुकना जीवित होने का प्रमाण है, और अकड़ मुर्दे की पहचान हुआ करती है और आप लोग निश्चित तौर पर समाजवाद को उन बुलंदियों पर ले जाने का काम करेंगे आज का मौजूदा जन सैलाब में बता रहा है कि परिवर्तन की जरुरत है ,मैं यहां की धरती को नमन करता हूं और यहां के नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने पुनः कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि महंगाई ,बेरोजगारी पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षा मित्रों के साथ सरकार के रवैए को आप जन जन तक पहुंचाएं ,जब हमारी सरकार बनेगी तो उपरोक्त मुद्दों पर ध्यान देकर बेरोजगारों पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षा मित्रों के साथ न्याय जरूर मिलेगा। कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साह भरे स्वर में समाजवादी पार्टी जिंदाबाद अखिलेश यादव जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लग रहे थे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महासभा के प्रदेश महासचिव एसपी पटेल जिला अध्यक्ष रामधारी यादव गरीब राम मारकंडेय सिंह, यादव गोपाल, यादव निसार अंसारी, डॉ संजय कनौजिया ,डॉ विजय बहादुर यादव ,राजेश यादव, वंशराज यादव ,कमलेश यादव भानु, ओमप्रकाश सिंह ,उपेंद्र कुशवाहा, रामकिशन सुनकर सहित शुभा भासपा एवं जनवादी पार्टी तथा समाजवादी पार्टी के अन्य प्रकोष्ठों के दर्जन भर नेताओं व समाजवादी गायक ने अपने गीतों की प्रस्तुति की, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ननकू यादव ने किया तो संचालन रामवृक्ष यादव ने कार्यक्रम के आयोजक शिक्षक महासभा के प्रदेश सचिव संजय यादव पप्पू को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अब्दुल वाजिद अंसारी पप्पू ने सभी आगंतुकों व आई हुई जनता का आभार प्रकट किया और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।