आबकारी की मिलीभगत से शराब ठेकेदार द्वारा बिकवाई जा रही है अवैध शराब

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 15 at 7.01.24 PM

रमेश कुमार पाण्डे

 

जिला कटनी – फिल्टर युक्त पीने योग्य पानी आसानी से नहीं मिल पा रहा है परंतु अवैध शराब अवश्य मिल जाती है। अवैध शराब कारोबारियों की वजह से सैकड़ों परिवार बर्बाद हो चुके हैं। मदिरा प्रेमियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।गौरतलब हैं कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बेधड़क होकर अवैध शराब का कारोबार जमकर किया जा रहा है जिसकी शिकायतें कई बार आबकारी विभाग के आला अधिकारियों से भी की जा चुकी है लेकिन आबकारी की मिलीभगत से शराब ठेकेदार निरंकुश होते जा रहे हैं और अवैध शराब का कारोबार दिन प्रतिदिन चौगुनी रफ्तार से बढ़ता जा रहा है। अवैध शराब का कारोबार होटल ढाबों पर हाईवे पर अवैध शराब आसानी से मिल जाएगी लेकिन आबकारी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। वहीं शराब ठेकेदार के गुर्गे अपने दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन थाने के सामने से शराब अवैध पैकारी दुकानों में पहुंचाने का सिलसिला जारी हैं लेकिन आबकारी विभाग अनजान बना हुआ है। इन गांव में अवैध शराब पैकारियों का बिजनेस फलफूल रहा है आपको बता दें रामपुर, सिमरिया, पोड़ी कला बी, खिरवा,पोड़ी खुर्द, पिपरिया शुक्ल, बरही,उमरियापान, मुरवारी पिड़रई एवं अन्य स्थानों पर खुलेआम अवैध शराब की विक्रय हो रही है। अधिकतर ठेकों पर आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर खुलेआम शराब बेची जा रही है। एक ग्राहक ने ठेका संचालक और आबकारी विभाग की शिकायत मुख्यमंत्री के आईजीआरएस पोर्टल पर की है। लगातार समाचार पत्रों में खबरों का प्रकाशन करने के बाद भी जांच पड़ी सस्ते- बस्ते में जिससे कहीं ना कहीं आबकारी विभाग के उच्चाधिकारी संदेह के घेरे में हैं।WhatsApp Image 2023 02 15 at 6.54.14 PM
खास बात है कि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा गांव गांव विकास यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में लगी है किन्तु ग्रामीण निवासी विकास यात्रा के दौरान गांव गांव में अवैध पैकारियों को बंद कराने के लिए शिकायत दी जा रही है देखते हैं कि विकास यात्रा में शामिल प्रतिनिधियों के द्वारा क्या कदम उठाए जा रहे हैं। जबकि विकास यात्रा में अनेकों घोषणा की जा रही है लेकिन ग्रामीणों की मांग एक ही है कि अवैध शराब पैकारियों को शीघ्र बंद कराईं जायें। क्योंकि गांव गांव शराब पैकारियां खुली है जिससे शराबियों के कारण गांव गांव व परिवारों में कलह का बातावरण बना है।
सवाल खड़े हो रहे हैं की आखिर कार प्राशासनिक जिम्मेदार अधिकारी शिकायतों के बावजूद भी ठंडे बस्ते में क्यों है। सूत्रों की माने तो चर्चा का विषय बना है कि आबकारी विभाग के अधिकारी एवं शराब ठेकेदार की मिली भगत से गांव गांव शराब पैकारियां का गोरखधंधा दिन दहाड़े चल रहा है।
विकास यात्रा के दौरान भाजपा पार्टी के पूर्व विधायक से पिंडरई गांव के ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत देकर चल रही अवैध शराब पैकारी बंद कराने की मांग की गई है। शिकायत में बताया गया है कि अवैध शराब विक्रय से गांव में चोरी, झगड़े, धार्मिक स्थल में तोड़ फोड़ जैसी वारदातें होने लगी है। अगले अंक में फिर खुलेगी पोल।

Share This Article
Leave a Comment