अवैध खनन रेत माफिया द्वारा नदी नालों की रेत की अवैध खनन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 11 at 1.52.03 PM 1

सत्येंद्र बर्मन

मध्य प्रदेश जिला कटनी तहसील ढीमरखेड़ा अवैध खनन रेत माफिया द्वारा नदी नालों की रेत अवैध खनन कर रहे हैं जो नदी नाला सूखे पड़े हुए हैं शासन प्रशासन द्वारा नहीं कर रहे रेत माफिया की कार्यवाही इनके द्वारा मिलीभगत है दिन-रात बड़े-बड़े वाहनों से ब्लॉक ढीमरखेड़ा की नदी से बाहर भेज रहे हैं रेत माफिया अपने दबंग द्वारा हर नदी नाला में बैठे हुए हैं फिर भी जिला कटनी के आला अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान जानवर पानी पीने के लिए हैWhatsApp Image 2023 03 11 at 1.52.10 PMपरेशान ऐसी रेत निकाली जा रही है कि नदी नालों में नहीं है पानी जब से रेत माफिया रेत निकालना शुरू किए हैं तब से जानवर तो क्या इंसान भी परेशान है नदी नाले के पानी से जहां एक बूंद भी पानी नहीं है आप खुद देख सकते हैं वीडियो फोटो के माध्यम से रेत माफिया बड़ी-बड़ी हस्तियों से मिले हुए हैं नहीं है उनकी टोकन में किसी भी कंपनी का नाम लोगों से जानकारी लेकर रेत माफिया बिस्टा कंपनी कई सालों से जिला कटनी ब्लॉक ढीमरखेड़ा में कर रही रेत माफिया राज आज तक कोई कर्मचारी भी ना नदी ना नाले नहीं पहुंचे कि क्या अवैध खनन जो रेत निकल रही है उनकी कार्यवाही की जाए कि नहीं .WhatsApp Image 2023 03 11 at 1.52.03 PM

Share This Article
Leave a Comment