बागली वन विभाग की टीम द्वारा सागवान सिल्लीयो से भरी अवैध लकड़ी जब्त
जब्त इमारती सागवान सिल्लीयो की कीमत साढे चार लाख रुपये ,वही जब्त आयशर वाहन की कीमत 15 लाख रुपए बताई गई है,
बागली, वन विभाग अधिकारियों को मूखबीर से लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही थी,उन्ही प्राप्त सूचनाओं के आधार पर वन मंडल क्षेत्र अधिकारी श्री प्रदीप मिश्रा के निर्देशन, एवं उपमंडल अधिकारी बागली श्री अमित सोलंकी के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अधिकारी बागली एवं स्टाफ द्वारा टीम गठित की, मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बागली से जटाशंकर मार्ग पर सुबह लगभग 6:30 बजे एक वाहन जटाशंकर से बागली कीऔर आता दिखाई दिया, इस पर टीम में शामिल वन मंडल के पदाधिकारी द्वारा वाहन को रोकने का प्रयास किया गया,

इस पर वाहन चालक ने गाड़ी की गति बढ़ाकर भगा ले गया, वन अमले की टीम द्वारा वाहन का पीछा करते हुए, उपवन मंडल अधिकारी बागली श्री अमित सोलंकी द्वारा तत्काल चौकी प्रभारी नेवरी को बैरिकेट्स लगाकर वाहन को रोकने हेतु कहा गया, आरोपी वाहन चालक बेरिकेट तोड़ता हुआ भोपाल रोड पर वाहन को तेज गति से दौड़ने लगा, पीछा कर रही टीम को सोनकच्छ के पास गंधर्वपुरी फाटे पर वाहन को पकड़ने में सफलता मिल गई, लेकिन वाहन चालक एवं वाहन में सवार अन्य अज्ञात व्यक्ति वन अमले की टीम एवं पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनका पीछा कर वन अमले की टीम द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया, गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम प्रकाश पिता शिवलाल जाति बागरी निवासी हॉट पिपलिया होना बताया।,
उक्त संपूर्ण कार्रवाई में वन विभाग के श्री नरेंद्र सिंह ठाकुर वनपाल श्री दिनेश मोदी वनरक्षक श्री दिनेश बनेडिया वनरक्षक श्री कृष्णा यादव एवं श्री महेंद्र सिंह सोलंकी वनरक्षक द्वारा कार्रवाई की गई एवं पुलिस विभाग से श्री मयंक वर्मा, चौकी प्रभारी नेवरी ,सैनिक 10-17 बाबी सिंह बेस, सैनिक 146 श्री रमेश चौहान, का विशेष सहयोग रहा, मौके से अशोक लीलैंड आईसर क्रमांक MH18 BG 4146 को वन अपराध प्रकरण क्रमांक410/17 दिनांक 04/10 /2023 को पंजीबद्ध किया गया जिसमें सागवान इमारती नग 170 लगभग 7.500 घन मीटर जिसकी अनुमानित कीमत साढे चार लाख रूपए है, वहीं उक्त जब्त आईसर वाहन की कीमत लगभग 15 लख रुपए बताई गई है।
संवाददाता नूर मोहम्मद शेख