राइस मिल की बैट्री,इनवर्टर, मोटरें और कॉपर की बायर लूटकर फरार हुए बदमाश
अख़लाक़ अंसारी
उत्तर प्रदेश, बरेली के नवाबगंज में गरगैइया गांव में हाइवे किनारे एचके राइस मिल के चौकीदार को बंधक बनाकर बदमाशों ने पांच लाख रुपये कीमत के बैट्री, इनवर्टर, मोटरें और कॉपर की बायर का तार लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश लूट का माल गाड़ी में भरकर भाग गए। पुलिस ने राइस मिल का मुआयना किया लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चला।
नवाबगंज कस्बे के मोहल्ला दयालपुरा निवासी वकील अहमद सिद्दीकी के मोहम्मद फरमान का ग्राम गरगैइया में बरेली पीलीभीत हाइवे पर एचके नाम से राइस मिल है। सीजन ऑफ होने पर राइस मिल बंद पड़ा है। राइस मिल पर चौकीदारी के लिए उन्होंने पड़ोस के गांव ईंधजागीर के प्रेम गिरी को चौकी पर लगा रखा है। चौकीदार प्रेम गिरी ने बताया कि गुरुवार- शुक्रवार की रात 12 बजे के करीब जब वह मिल में चारपाई पर लेटा था इस बीच चार नकाबपोश बदमाश दीबार फांदकर मिल में आ धमके। बदमाशों के हाथों में लोहे की राड थे।
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने उनके हाथ पैर रस्सी से बांध दिए और उसके आगौंछा उसकी आंखों पर बांध कर उसे मिल में रखी बोरियों के ढेर पर फेंक दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद बदमाशों ने मिल के अंदर शटर और ऑफिस में लगे ताले तोड़ कर लूटपाट करने लगे।
लगभग ढाई घंटे तक लूटपाट करने के बाद बदमाशों ने एक गाड़ी को फोन कर बुलाया और लूट का माल गाड़ी में भरकर भाग गए। बदमाशों के भाग जाने के बाद चौकीदार प्रेम गिरी ने पैरों में बंधी रस्सी खोलकर वह जैसे तैसे मिल के बाहर खोखा लगाने वाले गरगैइया गांव के भोलाराम के पास पहुंचकर घटना बताई और मालिक को सूचना देने को कहा। भोलाराम ने फोन से घटना की सूचना मिल स्वामी मोहम्मद फरमान को दी। जिसपर फरमान अपने भाई मिल पार्टनर मोहम्मद इमरान को लेकर राइस मिल पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर 112 नम्बर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर चौकीदार से घटना को लेकर जानकारी की। सुबह भी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। राइस मिल स्वामी ने बताया कि लुटेरे मिल से तीन बैट्रे मशीन आठ मोटरें और कॉपर वायरल लूट कर ले गए हैं जिनकी कीमत पांच लाख है। नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक अरसा बाद हुई लूट की घटना खोलना किसी चुनौती से कम नहीं होगा.