चित्रकूट उत्तर प्रदेश में घर से बाजार गई नाबालिक लड़की हुई लापता

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 30 at 82937 AM
#image_title

अश्विनी श्रीवास्तव

– परिजनों ने थाना भरतकूप में दर्ज कराई गुमशुदगी

चित्रकूट। जिला के भरतकूप थाना क्षेत्र के अकबरपुर में रहने वाली नाबालिक लड़की मधु पुत्री रमेश पटेल भरतकूप बाजार कापी लेने कहकर आई हुई थी लेकिन बेटी अपने घर वापस नहीं पहुंची।वही आपको बतादे कि जब काफी समय हो गया बेटी अपने घर वापस नहीं पहुंची तो घर वाले परेशान हो गए। इसके बाद घर वालों ने अपने पहचान नजदीक के क्षेत्रों के साथ-साथ रिश्तेदारी में भी अपने गुमशुदा बेटी की तलाश करने लगी। लेकिन जब बेटी नहीं मिली तो परिजन थक हारकर फिर भरतकूप थाना पहुंचे जहां 24 अप्रैल 2023 पुलिस को बेटी की गुमशुदी की जानकारी दी परिजनों की तहरीर पर पुलिस भी सोशल मीडिया के माध्यम से गुमशुदा लड़की की तलाश में जुट गई है।पुलिस की काफी खोजबीन के बाद लड़की का कोई पता नहीं चला।तब पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए लड़की की खोज तेज कर दी है।वही पुलिस ने मोबाइल नंबर भरतकूप थाना प्रभारी,9454403215, वरिष्ठ उo निo, 8318589291 , 9452749191 भी नम्बर जारी किया है पुलिस लगातार लोगों से फोटो शेयर कर संबंधित लड़की के संबंध में जानकारी होने पर संपर्क कर जानकारी देने की अपील कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment