दतिया मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को लेकर कही आपत्तिजनक बातें

News Desk
By News Desk
1 Min Read
lukis

मनीष गर्ग 

मध्यप्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही एक दूसरे नेताओं पर गंभीर आरोप लगाने लगे हैं। अब कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के बिगड़े बोल वायरल हो रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस की सभा में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को लेकर आपत्तिजनक बातें कही हैं।
बता दें कि दतिया जिले के भांडेर में मंडलम सेक्टर कांग्रेस की बैठक थी। इसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होने पहुंचे थे। भाषण के दौरान कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया ने गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पर आपत्तिजनक बयान दिया है। बरैया ने एक बार फिर गृहमंत्री को चुनौती देते हुए अभद्र भाषा का उपयोग किया है। भाषण देते हुए बरैया ने कहा कि मैं प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को चुनौती देता हूं कि अगर वह अपने बाप से पैदा है, उसकी रगों में उसका खून है तो आजा मैदान में और इस बार जीत कर दिखा दे। बरैया ने कहा कि पिछली बार गलती हो गई थी, हमें पता नहीं था कि पुलिसवाले बटन दबा देंगे। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी, बहुमत से बनेगी। दतिया में इसका हिसाब-किताब पूरा किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment