झाबुआ मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 अंतर्गत कृषको को लाभान्वित किए जाने हेतु 13 जून को  कार्यक्रम आयोजित होगा

News Desk
1 Min Read
logo

झाबुआ, स्थानीय अंबा पैलेस गार्डन झाबुआ पर 13 जून, 2023 को सांसद गुमान सिंह डामोर के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत झाबुआ जिले के पात्र किसानों को प्रमाण पत्र वितरण किए जाकर ब्याज माफी एवं फसल बीमा राशि से लाभान्वित किया जाएगा। जिले में 30 हजार 802 डिफॉल्टर किसान है, जिनमें से 29 हजार 133 आवेदन प्राप्त हुए है। किसानों का 38 करोड़ 83 लाख 83 हजार की राशि का ब्याज माफ होगा।
कार्यक्रम अंतर्गत राज्य स्तरीय मुख्य समारोह का प्रसारण भी लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा इसी प्रकार कार्यक्रम जिले की समस्त सहकारी समितियों द्वारा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में आयोजित किया जा रहा है जिस में भी पात्र किसानों को लाभान्वित किया जाएगा उक्त समस्त कार्यक्रम कृषि एवं सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम में योजना अंतर्गत पात्र किसानों को कार्यक्रम स्थल तक लाने और ले जाने की व्यवस्था की गई है।

Share This Article
Leave a Comment