झाबुआ मध्य प्रदेश में कलेक्टर द्वारा जनपद पंचायत रामा में जनसुनवाई ली गई

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 05 09 at 54130 PM
#image_title

राजेंद्र राठौर

कलेक्टर द्वारा जनपद पंचायत रामा में जनसुनवाई ली गई जिसमें कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से 4 आवेदन का तत्काल निराकरण किया गया. कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में आज कुल 77 आवेदन प्राप्त हुए

झाबुआ 9 मई, 2023। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा जनपद पंचायत रामा में जनसुनवाई ली गई। कलेक्टर द्वारा कुल 10 आवेदनों में से 4 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया। जिसमें कु. दीपिका मेडा द्वारा स्पोर्ट्स के लिए कर्मकार मंडल के नवीनीकरण का आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसकी अंतिम तिथि निकल चुकी थी पंरतु कलेक्टर द्वारा इस संबंद्ध में त्वरित संज्ञान में लेते हुए जनसुनवाई में ही तत्काल निराकरण किया गया। प्रार्थी भीमा पिता स्वः मडिया परमार निवासी ग्राम भवंरपिपलीया जनपद रामा द्वारा जनसेवा शिविर में वृद्ध पेशंन देने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था.

लेकिन आज तक आठ माह बीत जाने के बाद भी किसी भी प्रकार की पेशंन का लाभ नही मिलने, बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे) का राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया गया था जिसमें बताया गया की उनके पास स्वंय का कुछ उपलब्ध नही है बिना किसी जांच किये ही राशन कार्ड गरीबी रेखा के ऊपर का बना दिया था, उनके पास स्वंय का मकान भी नहीं है जिसके कारण उन्हे परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है जनसेवा शिविर में आवेदन दिये लगभग 05 माह हो गये है परंतु इस संबंद्ध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस समस्या के निराकरण हेतु प्रार्थी द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान जनपद पंचायत रामा में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनिल कुमार झा, तहसीलदार सुनिल डावर, नायब तहसीलदार सुश्री बबली बर्डे एवं संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2023 05 09 at 54131 PM
कलेक्टर द्वारा जनपद पंचायत रामा में जनसुनवाई की गई

कलेक्टर कार्यालय में एडीएम एस.एस. मुजाल्दा के द्वारा जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त किये गए। आज जनसुनवाई में कुल 77 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में प्रार्थी श्रीमती रतनबाई पति स्वः मगनलाल निवासी ग्राम भामल तहसील थांदला द्वारा उनके बेटे बहु के द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से प्र्रताड़ित किए जा रहे है के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी आकाश पिता रमेश डामोर निवासी ग्राम जामली तहसीन पेटलावद ने मोहनलाल पिता गोबा वसूनिया निवासी ग्राम धान्यारूण्डी तहसील पेटलावद के विरूद्ध भूमि के सर्वे नं. पर बाउड्रीवाल की हटाने की धमकी देने एवं लोगो को लेकर आने एवं धमकी देने के संबंद्ध आवेदन प्रस्तुत किया।

WhatsApp Image 2023 05 09 at 54320 PM
कलेक्टर द्वारा जनपद पंचायत रामा में जनसुनवाई की गई

प्रार्थी कमलेश भुरिया ग्राम कालापिपल द्वारा गांव में जनसंख्या अधिक होने के कारण पानी की समस्या होने से मार्च महीने में पानी खत्म हो जाता है जिससे सभी लोग परेशान होते है एवं प्रार्थी मडिया, रमेश, बहादुर द्वारा ग्राम आमलिफलिया में नवीन हेण्डपंप स्वीकृत करने के संबंद्ध में आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कु. रीटा निनामा पिता थावरिया निनामा निवासी ग्राम दोतडी ग्राम पंचायत गुवाली तहसील मेघनगर एवं नूरा भूरिया ग्राम रामपुरा तहसील मेघनगर द्वारा जनवरी 2023 से मानदेय नहीं दिये जाने के संबंद्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसे सम्बधित विभाग को तत्काल जाॅच कर निराकरण करने के निर्देश दिये। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर मुकेश सोनी एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment