राजेंद्र राठौर
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अन्तर्गत शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया
कलेक्टर द्वारा बच्चो को पढाई करने के लिए प्रोत्साहित किया गया
झाबुआ, कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा मोगली गार्डन झाबुआ एवं ग्राम पंचायत आम्बा खोदरा में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अन्तर्गत आयोजित शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। मोगली गार्डन झाबुआ में उपस्थित हितग्राहियों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना एवं उपस्थित स्टॉफ को अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त कर समयसीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर दर्ज करने एवं जितने आवेदन निराकृत हो गये है। उन्हें भी पोर्टल पर दर्ज करे।
इसके पश्चात् सुश्री हुड्डा द्वारा ग्राम पंचायत काकरादरा विकासखण्ड राणापुर के निर्माणाधीन 217 लाख लागत के काकरादरा बैराज का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं संबंधित विभाग को गुणवत्तापुर्ण समयसीमा में कार्य करने के निर्देश दिये। यहां पर अभी 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इस बैराज की सिंचाई क्षमता 215 हेक्टेयर है एवं इससे काकरादरा एवं नागनखेडी ग्राम के 240 कृषक लाभान्वित होगे। ग्राम पंचायत माडली बडी विकासखण्ड झाबुआ स्थित निर्माणाधीन माडली बडी बैराज जिसकी लागत 291.53 लाख है। अभी 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसकी रूपाकिंत सिंचाई क्षमता 255 हेक्टेयर है। इससे माडली बडी, माडली छोटी, ढेकल छोटी एवं चोरामलवान ग्राम के 189 कृषक लाभान्वित होगे। ग्राम पंचायत खेडी में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं जनसेवा शिविर में अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी देकर इस शिविर का लाभ दिये जाने को कहा गया। यही पर आंगनवाडी केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं से कुपोषण एवं टीकाकरण की जानकारी ली गई एवं कुपोषित बच्चों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत भगोर विकासखण्ड झाबुआ के निर्माणाधीन 259.83 लाख लागत के भगोर बैराज का निरीक्षण किया। यहां पर सुश्री हुड्डा द्वारा क्वालिटी मेन्टेन कर कांक्रीट टेस्ट की रिर्पोट मौके पर रखने के निर्देश दिये। अभी 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इससे रूपान्तरित सिंचाई क्षमता 240 हेक्टेयर है एवं इससे भगोर, केशरिया एवं बरोड ग्राम के लगभग 249 कृषक लाभान्वित होगे। इसकी जलभराव क्षमता 0.67 मिली घन मीटर है। ग्राम पंचायत डोकरवानी विकासखण्ड रामा के निर्माणाधीन 383.47 लाख लागत के अमलवानी बैराज का निरीक्षण किया गया। अभी 20 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा निर्माण कार्य की जानकारी ली गई एवं संबंधित विभाग को मटेरियल टेस्टिंग एवं प्रोपर डॉक्यूमेन्टेशन कर गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर कार्य करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा नारन्दा में बच्चों से बातचीत की गई। बच्चो को पढाई करने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं अभी जो समर कैम्प चल रहे है, उनमें सम्मिलित होने के लिए कहा गया। यहा पर एक बच्चा ऐसा था जिसने दो वर्ष से पढाई छोड दी है, उसे भी फिर से पढाई करने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं उपस्थित ग्रामीणों को कहा गया कि कोई भी बच्चा पढाई से वंचित ना रहे। यहां पर उपस्थित ग्रामीणों से समय पर राशन मिल रहा है या नही ये भी जाना। इसके पश्चात् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुरा की व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। वहां उपस्थित मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना एव बीएमओ को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए साथ ही दवाईयों की लिस्ट मेडिसिन रूम के बाहर लगाने के निर्देश दिये।