झाबुआ मध्य प्रदेश में सहायक आयुक्त मेहरा ने कन्या क्रीडा परिसर को प्रांरभ करने के लिए किया निरीक्षण

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 07 at 121241 PM

राजेंद्र राठौर

झाबुआ 07 जुलाई] 2023। आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग भोपाल के द्वारा ऑनलाइन बैठक मे कन्या क्रीड़ा परिसर
झाबुआ के निर्माण कार्य का अवलोकन कर अतिशीघ्र कन्या क्रीड़ा परिसर को प्रांरभ करने के निर्देश दिये।
आयुक्त द्वारा क्रीड़ा परिसर के निर्मित भवनो को आधिपत्य मे लिये जाने हेतु पांच सदस्यीय दल गठित किया| जिसमे कार्यपालन यंत्री पीआईयू, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, विभागीय उपयंत्री, प्राचार्य कन्या क्रीडा परिसर, जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित सम्पूर्ण दल ने क्रीड़ा परिसर का निरीक्षण किया । क्रीड़ा परिसर मे 100 छात्राओ का आवासीय परिसर होगा, यहा छात्राओ को बैडमिंटन, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी की विधाओ का प्रशिक्षण दिया जायेगा व छात्राओ का शिक्षण नजदीकी शिक्षण संस्थान मे होगा।

WhatsApp Image 2023 07 07 at 121242 PM

क्रीड़ा परिसर को आधिपत्य मे लेने से पूर्व शासन द्वारा गठित समिति को कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के निर्देशानुसार परिसर मे स्थित सम्पूर्ण भवनो का निरीक्षण किया गया। छात्रावास व स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के निरीक्षण मे अनेक कमियां पायी गई।
जिसमे प्रमुख रुप से आवासीय परिसर के कक्षो मे सींलीग फेन नही होना, सेन्ट्रल एरिया मे जाली व्यवस्थित नही होने से पक्षियो द्वारा गंदगी की जा रही, सेन्ट्रल एरिया का वुडन फर्स जीर्ण शीर्ण होने से बच्चे बैडमिन्टन नही खेल पायेगे, 200 मीटर का एथलेटिक्स ट्रेक प्रावधानित था जिसका निर्माण नही किया गया, तीरंदाजी के लिए बनाये गये शेड मे विद्युत व प्रोटेक्शन वाल नही होना पाया गया। अन्य अनेक कमियाँ होने से समिति ने अधुरे निर्माण कार्य से संबधित सम्पूर्ण प्रतिवेदन से आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग भोपाल व कलेक्टर झाबुआ को अवगत कराया कि निर्माण एजेंसी के द्वारा सम्पूर्ण अधुरे निर्माण कार्य पूर्ण होने पर ही विभाग द्वारा आधिपत्य मे लेकर कन्या क्रीड़ा परिसर प्रांरभ किया जा सकता है।
सहायक आयुक्त झाबुआ द्वारा निर्माण एजेंसी को एक सप्ताह मे कन्या क्रीड़ा परिसर के समस्त अधुरे निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिये पत्र जारी किया।

Share This Article
Leave a Comment