झाबुआ मध्य प्रदेश में लूट डकैति को अंजाम देने वाले आरोपी चढे पुलिस के हत्थे

News Desk
By News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2023 05 11 at 32927 PM
#image_title
राजेंद्र राठौर 
लूट डकैति  को अंजाम देने वाले आरोपी चढे रायपुरिया पुलिस के हत्थे । गैग बनाकर देते थे घटना को अंजाम
दिनांक 01-05-2023 एंव 02-05-2023 कि दरमियानी रात का ग्राम गोठानिया कला के फरियादी कैलाश पिता भेरू गामड के घर कुछ नकाब पोश  अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा हमला कर मारपीट कर रकम व नगदी चोरी कर ले गये सि पर थाना रायपुरिया मे अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया । इसी प्रकार की घटना पुर्व मे भी होने से पुलिस कप्तान द्वारा थाना रायपुरिया मे हुई घटना ग्राम पांचपीपला, ग्राम वडलीपाडा, ग्राम गोठानिया, ग्राम कुण्डिनया का भ्रमण किया एव पुलिस अघीक्षक झाबुआ अगम जैन  द्वारा सभी पीडीतो से बात कर सभी को जल्द से जल्द आरोपीयो कि गिरफतारी का आश्वासन दिया एंव मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र मे हुइर वारदातों को सुलझाने के लिये अनुविभागीय पेटलावद स्तर पर एक टीम बनाई गई.
जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन एंव निर्देशन  मे सतत कार्य करते हुए सुश्री सोनु डाबर एसडीओपी पेटलवाद लगातार मार्ग दर्शन देते हुए एंव स्वय आरोपीयो की धर पकड मे शामिल होते हुए थाना रायपुरिया व थाना कालीदेवी की टीम के साथ् दबिश दी गई एंव लुट डकैति के आरोपीयान दीतु पितासुखराम डामोर  माकु पिता जोगडीया बिलवाल, राधु पिता रूपला बिलवाल, जोगडीया पिता अपसिह बिलवाल निवासीगण पीपली थाना कालीदेवी एंव रमेश पिता बाबु खराडी निवासी चेनकावानी को मुखबीर की सुचना पर  ‍ हिरासत मे लिया जिन्होने थाना रायपुरिया मे हुई वारदातो को अपने अन्य तीन साथीयो के साथ् करना स्वीकार किया जिन्हे गिरफतार किया गया । एंव चोरी एंव लुट का मश्रुका करीबन 45 हजार रूपये आरोपीयो से बरामद किया।  गैंग के अन्य तीन साथी फरार होने से तलाश कि जा रही है गिर आरोपीयो को माननीय न्यायालय मे पेश  किया गया है ।

WhatsApp Image 2023 05 11 at 32927 PM
झाबुआ मध्य प्रदेश में लूट डकैति को अंजाम देने वाले आरोपी चढे पुलिस के हत्थे
पुर्व मे भी आरोपी इसी प्रकार की घटना को दे चुके हे अंजाम थाना रायपुरिया मे आरोपी जोगडीया  पिता अपसिह बिलवाल के विरूद्व चोरी व नकबजनी के अपराध पंजीबद्व है तथा आरोपी रमेश पिता बाबु खराडी निवासी चेनकावानी अवैध शराब व चोरी का अपराध पंजीबद्व है.
वारदात करने का तरीका – सभी आरोपीगण वारदात करने के पुर्व एक जगह एकत्रित होकर शराब पीते थे तथा जंहा पर जाकर वारदात को अजाम देना है वंहा पर गैग का एक सदस्य एक दिन पुर्व जाकर वहा के स्थान को  ‍चिन्हीत करता तथा किस व्यक्ति को घर के अन्दर घुसना है तथा किस व्यक्ति को बाहर रहकर घर मालिक के जागने पर पत्थर मारना है कि रूपरेखा तैयार करते थे तथा जिस गांव मे लुट डकैति करना है वंहा कुछ दुरी पर बस के जरिये जाकर खाली स्थान पर रूकते थे तथा सही समय आने तथा घर मालिक के सोने पर घर के अन्दर घुसते थे तथा घर मालिक के जागने पर पहले से तैयार किये मैम्बर बाहर से पत्थर बाजी करते थे जिससे घर के अन्दर घुसे गैग के मेम्बर आसानी से घर से बाहर निकल सके व चोरी व लुट की वारदात को अंजाम दे सके ।’
  थाना रायपुरिया (1) अप क्रं 29.3/2023,  धारा  395,397 भादवि 
    (2)अप क्रं-61/2023 धारा 458,380 भादवि 
    (3) अप क्रं 279/23 धारा 458,380 भादवि 
    (4) अप क्रं 255/2023 धारा 458,380 भादवि 
सराहनीय कार्य:-निरीक्षक राजकुमार कुन्सारिया , निरीक्षक हीरूसिह रावत थाना कालीदेवी, उप निरीक्षक-ओमप्रकाश वर्मा थाना कालीदेवी, प्रआर. सबेसिह डुडवे थाना कालीदेवी, प्रआर 83 संतोष् थाना कालीदेवी, आर.कमल थाना कालीदेवी, सउनि शोभाराम दनगया, आर गुलाब ,उप  निरीक्षक अशफाख खान , सउनि फौदलसिह भदौरिया , प्र.आर. मुकेश , प्र.आर. पवन , प्र.आर. अविनाश , प्र.आर. विजय शर्मा , आर मुकेश , आर सुरेश , आर मनोहर का सराहनीय योगदान रहा
Share This Article
Leave a Comment