राजेंद्र राठौर
दिनांक 30.6. 2023 को बस स्टैंड झाबुआ पर एक बालिका गुनगुन पिता प्रकाश मुलेवा उम्र 18 वर्ष निवासी सीरवी मोहल्ला पेटलावद अपनी छोटी बहन को बस स्टैंड पर बस में बैठाने आई थी। वह कुछ सामान खरीदने के लिए रुकी तो उसकी छोटी बहन कहीं गुम हो गई। गुनगुन वर्तमान में गादिया कॉलोनी झाबुआ में निवास करती है। गुनगुन परेशान होकर इधर-उधर तलाश कर रही थी तभी वहां ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिस थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक सत्येंद्र पांडे ने उसको परेशान देखकर उससे पूछताछ की जिससे पता चला कि उसकी छोटी बहन कहीं गुम हो गई है। सहायक उप निरीक्षक सत्येंद्र पांडे ने उस बालिका को अपने साथ लेकर उसकी छोटी बहन की तलाश करना शुरू किया। बस स्टैंड और उसके आसपास के क्षेत्र में तलाश करने पर जब वह नहीं मिली तो उसको लेकर शहर के मुख्य मार्गों पर तलाश करते हुए गादीया कॉलोनी पहुंचे तथा उसके आसपास क्षेत्र में तलाश करने पर वह बालिका मिल गई। इस तरह सहायक उप निरीक्षक सत्येंद्र पांडे की सूझबूझ से बालिका सुरक्षित मिल गई।