राजेंद्र राठौर
विधानसभा को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधा उपलब्ध करना कांग्रेस पार्टी लक्ष्य- कांतिलाल भूरिया
झाबुआ 19 जून झाबुआ विधानसभा को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है । हम सभी ग्राम पंचायत में बिना भेदभाव से उनकी समस्याओं का हल कर रहे है। उक्त बात झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत 13 लाख की विघुतिकरण कार्य एवं ट्रासफर्मार के शुभारंभ करते हुए कही कांग्रेस पार्टी विकास में विश्वास रखती है।
झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपनी विधायक निधि से लगातार विघुतिकरण विस्तार एवं ट्रास्फर्मार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीकृति दी जा रही है जिससे ग्रामीण जनता को जहां एक ओर विघुतिकरण से ग्राम रोश्न हो रहे है वही सिंचाई सुविधा भी प्राप्त कर रहे है। आज झाबुआ विधायक ने अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए ग्राम आम्बाखोदरा भूरिया फलिया में 3.90 लाख ग्राम पंचायत डुगंरालालू सिंधी फलिया 4.60 लाख व ग्राम पंचायत देवझिरी के पिपलदेहला में 4.50 की लागत से विघुतिरकण एवं ट्रास्फार्मर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने अपने उद्वबोधन में कहा कि झाबुआ विधानसभा में विगत े चार वर्षो में लगभग 175 विघुतिरकण के कार्य किये गये है जिससे निश्चित ही ग्रामीणों को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी साथ ग्रामीण पढने वाले छात्रों को भी लाभ मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी की हमेशा विकास की सोच रही है। झाबुआ जिले में विगत चार वर्षो में इतने विघुतिकरण के कार्य किये है जो कि आज तक सरकार भी नहीं कर पाई है।
इस अवसर पर यशवंत पंवार न वहां उपस्थित महिलाओं को कांग्रेस पार्टी के नारी सम्मान के बारे में जानकारी देते हुए फार्म उपलब्ध कराये तथा सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रूत्र साथ ही 500रू. में गैस टंकी के बारे में जानकारी दी साथ ही अधिक से अधिक नारी सम्मान आवेदन करने हेतु अनुरोध किया गया । इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुण्डिया,आशिष भूरिया महा सचिव जिला कांग्रेस, सामाजिक प्रकोष्ट के अध्यक्ष जितेन्द्र शाह, जिला उपाध्यक्ष शंकरसिंह भूरिया,गोपाल शर्मा सचिव जिला कांग्रेस,क्षेत्र के सरपंच गण भूरजी अमलियार देवझिरी, पूर्व सरपंच तोलिया भाई, सरपंच चैनसिंह डुगरालालू सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थें।