कटनी मध्य प्रदेश में गांव की गलियों में घूंमकर प्रचार रथ दे रहा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जानकारी

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 26 at 111328 AM
#image_title

रमेश कुमार पाण्डे

169 से भी अधिक ग्रामवासियों कोे दी जा चुकी उपयोगी जानकारियां

जिला कटनी – मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जानकारी से आमजन को अवगत कराने के हेतु प्रचार रथ जिले के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर रहा है। मगंलवार को को प्रचार रथ के माध्यम से 169 गांवों मे पहुंचकर योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ-साथ एल.ई.डी टी.व्ही के माध्यम से शासन की उपलब्धियों को भी दिखा रहा है। गांव में इस प्रचार रथ के प्रति ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

प्रचार रथ के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के साथ -साथ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बैंक खातों को आधार से लिंक करनें और डी.बी.टी इनेबल्ड कराने की जानकारी भी दी जा रही है। इसके अलावा महिला बाल विकास, जन अभियान परिषद द्वारा लोगों को इन प्रक्रियाओं की जानकारी देने गांव के सार्वजनिक भवनों की दीवारों पर लिखकर भी प्रक्रियाओं की जानकारी दी जा रही है।

विदित हो कि राज्य शासन की तीन वर्ष की उपलब्धियों और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रति गांव – गांव में योजना की जानकारी देने और प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले भर में प्रचार रथ चलाया जा रहा है। यह प्रचार रथ अब तक जिले के विभिन्न विकासखण्डों के 169 से अधिक ग्रामों में भ्रमण कर चुका है।

Share This Article
Leave a Comment