कटनी मध्य प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधा रोपण कार्य एवं साफ़ सफाई के द्वारा दिया स्वच्छता का संदेश

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 06 08 at 75504 PM

मनीष गर्ग

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा,, पंच जा जल वन भूमि जीव जंतु सहित पर्यावरण संरक्षण बचाने हेतु समाजसेवी व अधिवक्ता रेखाअंजू तिवारी द्वारा शनि मंदिर तालाब किनारे आंवला नीम बरगद अशोक एवं औषधीय पौधा रोपण कार्य एवं साफ़ सफाई कर दिया स्वच्छता बनाए रखने संदेश. जिला कटनी/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर आदेशानुसार एवं कटनी जिला सत्र न्यायालय न्यायाधीश माननीय धरमिनदर सिंह राठौड़ जी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी माननीय न्यायाधीश नीलेश कुमाणर जीरेती जी एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी माननीय अनुज चंदसोरिया जी के निदेशानुसार पंच जा जल वन भूमि जीव जंतु सहित पर्यावरण संरक्षण बचाने हेतु विशेष जल सारणियों के आसपास साफ-सफाई रखने अभियान नगर निगम सहयोगी संस्था ओम साई विजन संस्था की स्वच्छता टीम युवाओं के साथ मिलकर पंच जा जल वन भूमि जीव जंतु सहित पर्यावरण संरक्षण बचाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया.

WhatsApp Image 2023 06 08 at 75459 PM

और तिलक कालेज रोड खिरहनी में स्थित शनि मंदिर तालाब किनारे आंवला नीम बरगद अशोक एवं औषधीय पौधारोपण कार्य समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर विशेष सहयोग वार्ड पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, वार्ड दरोगा अजय दाहिया, एवं नगर निगम की सहयोगी संस्था ओम साई विजन स्वच्छता प्रभारी सुरेंद्र पांडे जितेंद्र तिवारी, ब्रांड एंबेसडर आशुतोष पांडेय, सहित नगर निगम कर्मचारी शुभम् गोलू मनोज विपिन सहित स्वच्छता टीम के सभी युवाओं की भागीदारी में पौधारोपण कार्य किया और तालाब किनारे, घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया,, इसी तरह से यह कार्य निरंतर जारी रहेगा,, और उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता बनाए रखने हेतु शपथ ली,,,

Share This Article
Leave a Comment