पेटलावद में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा पेयजल समस्या मूलक ग्रामों की जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा कर कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया

News Desk
6 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 19 at 42333 PM
#image_title

राजेंद्र राठौर

झाबुआ 19 अप्रैल, 2023। पेटलावद में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिल राठौर द्वारा मंगलवार को जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद पंचायत सभागृह में सभी 77 ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव की ग्राम वार पेयजल समस्या पर विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में सर्वप्रथम राजेश दीक्षित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा ग्राम पंचायतों की प्रस्तुत कार्य योजना के संबंध में अवगत कराते हुए बताया गया कि पेयजल संकट की स्थिति में सर्वप्रथम ग्राम में जिस हैंडपंप में जलस्तर अत्यधिक नीचे चला गया हूं उसमें सिंगल फेस मोटर डालकर पानी की टंकी रखकर पेयजल व्यवस्था पंचायत द्वारा सुनिश्चित की जाएगी यदि हैंडपंप के सभी स्रोत में पानी उपलब्ध नहीं रहता है तब ऐसी स्थिति में अन्य कोई सार्वजनिक कुए के माध्यम से पेयजल व्यवस्था का विकल्प रखा जाना है। ग्राम के सभी शासकीय स्रोत मैं पानी उपलब्ध ना होने की स्थिति में आबादी के नजदीक किसी निजी ट्यूबवेल स्रोत से पेयजल व्यवस्था की जाएगी। इस बैठक में जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी द्वारा सभी सरपंच से अपील की गई कि इस वर्ष ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश ग्रामों में पानी का संकट ज्यादा आएगा अतः पंचायत स्तर पर स्थानीय संसाधनों से उपलब्ध टैंकरों के माध्यम से ग्रामीण जनों को पेयजल उपलब्ध कराया जाए आवश्यक होने पर नवीन हैंड पंप खनन संबंधित पीएचई विभाग द्वारा किया जाए साथ ही समस्या मूलक ग्रामों में पीएचई विभाग से सिंगल फेस मोटर भी उपलब्ध कराने हेतु कहा गया। जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती देव कुवर परिहार ने कहां की सभी पंचायत के सरपंच सचिव उपलब्ध पेयजल का समुचित प्रबंधन करते हुए ग्रामीण जनों को पेयजल उपलब्ध करावे हम सभी जनप्रतिनिधि एवं शासकीय अमले की यह जिम्मेदारी है कि वर्तमान गर्मी के मौसम में संभावित पेयजल समस्या को ग्राम वार कार्य योजना बनाकर, समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ताकि ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी परिवार पेयजल सुविधा से वंचित ना रहे। उक्त बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारी तथा जल जीवन मिशन योजना में कार्य कर रहे ठेकेदारों को अनिल राठौर एसडीएम द्वारा सख्त निर्देश दिए गए की नल जल योजना किसी भी कारण से बंद है उसे तत्काल दुरुस्त कराते हुए चालू करना सुनिश्चित करें यदि किसी निर्माणाधीन नल जल योजना में मात्र टंकी का कार्य शेष है तो नल जल योजना के स्थापित स्त्रोत से सीधे ही पाइप लाइन के माध्यम से ग्रामीण जनों को पेयजल उपलब्ध करावे तथा जिन हैंडपंपों में राइजर पाइप बढ़ाने से पेयजल उपलब्ध हो सकता है उनमें त्वरित रूप से राइजर पाइप बढ़ाई जाए।

WhatsApp Image 2023 04 19 at 42333 PM 1
#image_title

बैठक में एसडीएम द्वारा प्रत्येक पंचायत के सरपंच एवं सचिव से उनकी ग्राम वार समीक्षा कर पेयजल संबंधी उपाय पर सुझाव लिए गए। पंचायत के सरपंच एवं सचिव द्वारा कई ग्रामों में पेयजल स्रोत सूख जाने से नवीन नलकूप खनन तथा कुछ शासकीय श्रोत में सिंगल फेस मोटर की मांग की गई जिसकी पूर्ति करने हेतु एसडीओ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देशित किया गया। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश दीक्षित द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि वर्तमान में सभी ग्राम पंचायतों को वर्ष 22-23 की 15 वें वित्त की पेयजल स्वच्छता संबंधी टाइट फंड की राशि प्राप्त हो चुकी है तथा राज्य शासन की 5 वें वित्त आयोग की राशि भी प्राप्त हुई है इस उपलब्ध राशि से आवश्यकता अनुसार ग्राम पंचायत नियमानुसार सिंगल फेस मोटर,आवश्यक पाइप लाइन एवं टंकी की व्यवस्था सुनिश्चित कर पेयजल समस्या का निदान पंचायत स्तर पर किया जाए। जल जीवन मिशन की नलजल योजना के उपस्थित ठेकेदारों को जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने सचेत किया कि आप लोग नल जल योजना के तहत बिछाई जाने वाली पाइप लाइन अच्छी गुणवत्ता के साथ नियत मापदंडों पर पूरी करते हुए समस्त नल जल योजनाओं में अति शीघ्र कार्य पूर्ण करें एवं जिन योजनाओं में पेयजल स्रोत स्थापित कर दिया गया हो वहां से वैकल्पिक तौर पर ग्रामीण जनों को पानी अति शीघ्र उपलब्ध कराया जाए। उक्त बैठक में सभी सरपंच सचिव, जनपद सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श उपरांत ग्राम वार कार योजना तैयार कर अंतिम रूप दिया गया ताकि उपरोक्त कार्य योजना के अनुसार पेयजल संकट के निदान संबंधी कार्रवाई समय पर सुनिश्चित की जा सके। अनिल राठौड़ एसडीएम द्वारा एसडीओ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देशित किया गया कि वह विकासखंड स्तर पर जनपद कार्यालय में पेयजल समस्या हेतु एक कंट्रोल रूम स्थापित करें जिसमें पीएचई विभाग के 1 कर्मचारी प्राप्त समस्याओं को पंजी में दर्ज कर वरिष्ठ को सूचित करेगा ताकि पेयजल समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके। उक्त बैठक में जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती देव कुमार परिहार, जनपद सदस्यगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण, सरपंच, सचिव, एसडीओ पीएचई शैलेंद्र बघेल तथा पीएचई विभाग के नल जल योजना के ठेकेदार उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment