सिंगरौली मध्य प्रदेश में पुलिस कप्तान ने कराया आधी रात को कॉम्बिंग गश्त, दहशत में अपराधी, माफिया हो रहे पस्त

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 16 at 72938 PM

शिवप्रसाद साहू

आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत आये दिन काम्बिंग गस्त का दौर जारी

सिंगरौली/- पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी के निर्देश पर पुलिस अधिकारीयों के द्वारा लगभग 350 से अधिक मय दल बल के साथ 15 और 16 जुलाई 2023 की दरमियानी रात्रि शहर व देहात के थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त की गई।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर देवेश पाठक,एसडीओपी.सिंगरौली राजीव पाठक,देवसर एसडीओपी वीरेन्द्र धार्वे,चितरंगी एसडीओपी श्रीमती हिमाली पाठक,उप पुलिस अधीक्षक अजाक राजाराम धाकड के नेतृत्व जिले के शहर एवं देहात क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कॉम्बिंग गश्त का निरीक्षण किया और पुलिस द्वारा की जा रही कॉम्बिंग गश्त के दौरान उन्हें बैंक एटीएम एवं लॉज,ढावा व धर्मशालाओं को भी चेक करने एवं लम्बे समय से फरार स्थाई वारंट, गिरफ्तारी वारंट,फरारी एवं उदघोषित बदमाशों को गिरफ्तार करने एवं गुण्डा/निगरानी बदमाश की सघन चेंकिग करने के निर्देश दिए गये।पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारियों के सड़क पर उतरने की सूचना लगते ही बदमाशों में हडकंप मच गया। हालांकि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत सिंगरौली पुलिस कप्तान द्वारा आये दिन काम्बिंग गस्त का दौर जारी है।वहीं अपराधियों माफियाओं व गुंडा बदमाशों में पुलिस का खौफ भी देखा जा रहा है।WhatsApp Image 2023 07 16 at 72937 PM

सड़क पर उतरकर पुलिस अधिकारीयों ने किया लॉज,ढावों का निरीक्षण

कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आद्यतन अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से सिंगरौली पुलिस के अधिकारियों ने थानों के स्टाफ के साथ अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने फरारी बदमाशों, वारंटियों,गुंडों,हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की चेकिंग के साथ रात्रि के समय सड़क पर मिलने वाले प्रत्येक व्यक्ति से पूछताछ की गई एवं पुलिस के सन्तुष्ट हो जाने पर उन्हे छोड़ दिया गया।

एक रात में 244 बदमाशों पर कसा शिकंजा

कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने सिंगरौली जिले में कुल 61 गिरफ्तारी वारंट,11 स्थाई वारंट,4 अन्य वारंट-तामील कराये गये।साथ ही 149 गुण्डा एवं निगरानी को चेक किया । पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले 19 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। वहीं रात्रि काम्बिंग गश्त के दौरान लम्बे समय से फरार चल रहे 11 स्थाई वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया।WhatsApp Image 2023 07 16 at 72936 PM 1

सैकड़ों वाहनों की चेकिंग

शहर के मुख्य चौराहो में पुलिस बल तैनात कर सघन रूप से चेंकिग की गई।रात्रि के समय सड़क पर घूमते पाये गये व्यक्तियों को फटकार लगाया जाकर उन्हे छोड़ा गया तथा भविष्य में रात्रि के समय बिना काम के घूमते पाये जाने पर कार्यवाही की हिदायत भी दी गई।पुलिस द्वारा किसी भी परिवार, बुजुर्ग,बीमार व्यक्तियों की तत्परता पूर्वक मदद भी की गई।चेकिंग के दौरान रात्रि के समय निकलने वाले वाहनों को रजिस्टर में उनकी जानकारी का इन्द्राज भी किया गया।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण रखने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से इस तरह की कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।

Share This Article
Leave a Comment