सिंगरौली मध्य प्रदेश में विगत वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 11 at 82008 PM

शिवप्रसाद साहू

सिंगरौली/ माननीय सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के द्वारा दिए गए निर्देश एवं निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) के कुशल मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव Samjh वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री देवेश पाठक के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात रामायण मिश्रा एवं यातायात पुलिस टीम द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के लिए लगातार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाया गया अभियान के तहत यातायात नियमों की जानकारी,दुर्घटनाओं संबंधी शॉर्ट फिल्म दिखाया जाना दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना, एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करना, तेज रफ्तार से वाहन ना चलाना ,शराब पीकर वाहन ना चलाने के संबंध में लगातार जागरूक किया गया |

विगत छः माही की तुलना में इस वर्ष दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में 20% की कमी आई-

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में विगत 5 वर्षों में घटित सड़क दुर्घटनाओं का अध्ययन किया गया एवं एक रिपोर्ट तैयार कर दुर्घटनाओं की कमी लाए जाने हैं समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया साथ ही दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में ड्रोन कैमरे के माध्यम से फुटेज लिए गए और आवश्यक सुधार कार्य हेतु संबंधित रोड एजेंसी को निर्देशित किया गया हैं गौरतलब है कि1 जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक घटित सड़क दुर्घटनाओं का इसी समयावधि में विगत वर्ष में घटित सड़क दुर्घटना का तुलनात्मक अध्ययन किया गया जिसमें सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु मैं 20% की कमी घायलों की संख्या में 5% की कमी एवं सड़क दुर्घटनाओं के प्रकरण में 4% की कमी दर्ज की गई है

Share This Article
Leave a Comment