राजेंद्र राठौर
झाबुआ , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी अनिल राठौर व खनिज अधिकारी राकेश कनेरिया के मार्गदर्शन में जिले में खनिजों के अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज व राजस्व विभाग के अमले द्वारा 18 फरवरी को पेटलावाद में किए गए खनिज परिवहन आकस्मिक जांच मे वाहन क्रमांक MH18BA9225, RJ09GD4162 द्वारा रेत व वाहन क्रमांक GJ20V5829 द्वारा गिट्टी खनिज का अवैध परिवहन करते पाए जाने से जप्त कर थाना प्रभारी पेटलवाद की अभिरक्षा में रखा गया। इन वाहनो पर मध्यप्रदेश (अवैध खनन, परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी।
’ खनिज व राजस्व विभाग द्वारा अवैध खनिज परिवहन जांच में खनिज रेत व गिट्टी का अवैध परिवहन करते 03 वाहन जब्त’
Leave a Comment
Leave a Comment