राजेंद्र राठौर
आज जनसुनवाई में 8 आवेदन प्राप्त किये
झाबुआ 7 मार्च, 2023।
झाबुआ , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव द्वारा जनसुनवाई में आज 8 आवेदन प्राप्त किये जिसे सम्बधित विभाग को तत्काल जॉच कर निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में एडीएम एस.एस. मुजाल्दा के द्वारा भी आवेदको से आवेदन प्राप्त कर संबंधित विभाग को निराकरण हेतु प्रेषित किये।
आज जनसुनवाई में दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामीणों की समस्यों को सुना एवं संबधित विभाग के जिला अधिकारी को निराकरण के लिए दिया। जनसुनवाई में जो आवेदन प्राप्त हुये है, जिसमें प्रमुख रूप से नसीमबी पति स्व. शहजाद खॉन उर्फ सजातुल्ला खान निवासी 23 कैलाश मार्ग झाबुआ ने अजीजु रहमान पिता मुस्ताक एहमद, मुजिबुर रहमान उनके पुत्रगण निवासी मौलाना आजाद मार्ग झाबुआ के विरूद्ध बाथरूम के सामने की खिडकी बन्द करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी गोविन्द पिता कोदा गरवाल, निवासी ग्राम पनास, ग्राम पंचायत काजबी तहसील पेटलावद ने ग्राम पंचायत काजबी के सचिव दयाराम गवली द्वारा सोसायटी स्वीकृत करवाने हेतु पैसे लेने और पेसे लेने के बाद सोसायटी स्वीकृत नही करवाने के बाद भी पैसे नही लौटाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी पारू भूरजी अमलियार ग्राम कुटिया जिला झाबुआ के द्वारा इलेक्ट्रोनिक साईकिल प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी नरेन्द्र भूरिया के द्वारा प्रधानमंत्री आवास की राशि नही मिलने के संबंध में आवेदन दिया गया। प्रार्थी नितेश पिता विरिंसह वागुल, राकेश पिता पन्नालाल भूरिया, राजु पलासिया पिता नानजी पलासिया, सकरियापलासिया पिता नानजी एवं लुंगा मेडा निवासी गडवाडा तहसील मेघनगर के द्वारा ग्रामपंचायत गडवाडा के अन्तर्गत रोड निर्माण हेतु व तालाब निमार्ण व पानी के टेंकर में मेरे टेक्टर चलने पर उसका भुगतान सरपंच/सचिव के द्वारा नही किये जाने पर उचित कार्यवाही करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
इस संबंध में सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव के द्वारा संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान संबंधित विभाग के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।