जनसुनवाई में कलेक्टर द्वारा जिले के दूरस्थ क्षे़त्रों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और तत्काल निराकरण के निर्देश दिये

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 14 at 5.45.20 PM 1

राजेंद्र राठौर

जनसुनवाई में कलेक्टर द्वारा जिले के दूरस्थ क्षे़त्रों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और तत्काल निराकरण के निर्देश दिये
एक आवेदक को आवेदन के तत्काल बाद खसरे की नकल प्रदान की

झाबुआ : कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा जनसुनवाई में आज 66 आवेदन प्राप्त किये जिसे सम्बधित विभाग को तत्काल जाॅच कर निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव, एडीएम एस.एस. मुजाल्दा, एसडीएम झाबुआ सुनिल कुमार झा, डिप्टी कलेक्टर लक्ष्मीनारायण गर्ग के द्वारा भी आवेदको से आवेदन प्राप्त कर संबंधित विभाग को निराकरण हेतु प्रेषित किये।

श्रीमती सिंह ने भूरसिंह पिता नन्दा मेडा ग्राम असालिया तहसील पेटलावद द्वारा प्रस्तुत आवेदन का निराकरण करते हुये तत्काल जनसुनवाई में ही खसरे की नकल प्रदान की। आवेदक ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। जनसुनवाई में दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामीणों की समस्यों को सुना एवं संबधित विभाग के जिला अधिकारी को निराकरण के लिए दिया।
जनसुनवाई में जो आवेदन प्राप्त हुये है, उसमें मुख्य रूप से बहादुर पिता वसना डामोर निवासी उदयपुरीया के द्वारा अवैध रूप से ताड़ी और देशी शराब एवं जहरीला पदार्थ सप्लाई करने वालों पर कार्रवाई हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी भल्ला पिता मानसिंह भूरिया भील निवासी ढेकलबडी तहसील व जिला झाबुआ के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत मकान स्वीकृत करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। WhatsApp Image 2023 02 14 at 5.45.20 PM

प्रार्थी अनिल पिता रेवचंद वसुनिया निवासी ग्राम ईटावा तहसील मेघनगर जिला झाबुआ के द्वारा अपनी पत्नी रीना की संग्दिध परिस्थिती में मृत्यु हाने पर चेनसिंह पिता पांगला डोडियार निवासी ग्राम जरात तहसील मेघनगर के विरूद्ध जांच करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी सवसिंह पिता सकरीया डामोर ग्राम पंचायत ढेकलबडी के द्वारा ग्राम ढेकलबडी तहसील झाबुआ के डामोर फलिया में एक नवीन हेण्डपम्प खनन के संबंध करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी बद्दा पिता खीमा दाहमा जाति भील निवासी ग्राम कडवापाडा तहसील मेघनगर जिला झाबुआ के द्वारा शासकीय योजना अन्तर्गत स्वीकृत पशु शेड की राशि का भुगतान नही करने एवं राशि भुगतान हेतु ग्राम पंचायत कडवापाडा रोजगार सहायता भुरू नायक द्वारा 5000/- रू रिशवत मांगने व रिशवत लेने के बाद भी भुगतान नही करने व 10,000/- रू की और रिश्वत मांगने के संबंध में कार्यवाही करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। उपसंरपच श्रीमती सुनिता अमित भूरिया एवं सचिव रमेश भुरिया ग्राम वडलीपाडा तहसील मेघनगर के द्वारा ग्राम के कुल पैतीस कार्य जिनका निर्माण अपूर्ण है उनकी राशि मंत्री से प्राप्त करने एवं पंचायत भवन पर मंत्री और रोजगार सहायक भी रोज उपस्थित नही होने पर ग्रामीणजनों की परेशानी के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।

इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग गणेश भाभर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा एवं संबंधित विभाग के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment