उत्तर प्रदेश हरदोई में जिला उद्यानअधिकारी ने शीतगृहों से आलू निकासी के दिए आदेश

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

नरेंद्र शुक्ला

हरदोई: जिला उद्यान अधिकारी ने सूचित किया है, कि जिन कृषकों का आलू शीतगृहों में भण्डारित है, वह शीतगृहों से आलू की निकासी करा लें क्योंकि वर्तमान में आलू का बाजार भाव अच्छा चल रहा है। बाजार में आलू की आवक से ही आलू बाजार भाव नियंत्रित होते हैं। यदि एक साथ समस्त कृषकों द्वारा आलू निकासी की जायेगी तो स्वाभाविक है कि बाजार में आवक अधिक हो जायेगी और मूल्यों में भी गिरावट आयेगी। यदि आलू की निकासी इसी गति से चलती रही तो शीतगृहों में आलू अवशेष रहने की सम्भावना बनी रहेगी और मूल्यों में भी गिरावट आयेगी। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि कृषक मण्डियों के बाजार भाव से अगवत होते रहें जिससे किसानों को उनके भण्डारित आलू का उचित मूल्य मिल सके।

Share This Article
Leave a Comment