एजाज हुसैन
उत्तर प्रदेश: बरेली से बहेड़ी तक बने स्टेट हाईवे जोकि पीएनसी द्वारा बनाया गया । जिसको अब तक बने आठ साल हो चुके है । जिसके बाद से पीएनसी ने सड़क पर चलने के लिए टोल बसूलना भी शुरू कर दिया था । बीते आठ सालों में पीएनसी कंपनी ने लोगो से टोल वसूलने में कोई कसर नही छोड़ी। यहां तक नियमो को ताक पर रखकर इसी हाईवे पर सिर्फ 45 किलोमीटर की दूरी में दो टोल प्लाजा बना दिये।पहला टोल प्लाजा दोहना में बना। मुंडियां मुकर्रमपुर में दूसरा टोल प्लाजा बना दिया, जबकि नियम अनुसार साठ किलो मीटर से कम दूरी पर दूसरा टोल प्लाजा नही बनाया जा सकता है।
बीते आठ सालों में पीएनसी कंपनी ने बहेड़ी से बरेली तक डिवाइडर के बीच मे छोटे छोटे पेड़ तक नही लगाए जिसके कारण रात में वाहनों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है ।
बहेड़ी बाईपास के दक्षिण छोर तिराहे पर शहर के अंदर आने के लिए रास्ता भी बंद कर रखा है इतना नही बहेड़ी बाईपास पर बड़ी आबादी बस चुकी है लेकिन आज तक डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट तक नही लगी है।जबकि पूरे हाईवे पर आबादी वाले इलाकों में पीएनसी ने डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट लगा रखी ।आखिर बहेड़ी वालो के साथ पीएनसी कंपनी का सौतेला व्यवहार क्यों? बहेड़ी बाईपास पर स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग कई बार उठ चुकी है लेकिन चाहे अफसर हो या जनप्रतिनिधि सुनने को कोई भी तैयार नही है ।

