जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी, के द्वारा सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत निर्मित Plastic Waste Management Unit (PWMU) का उद्घाटन किया गया।

दिपेन्दर कुमार / सहरसा जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी, के द्वारा सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत निर्मित Plastic Waste Management Unit (PWMU) का उद्घाटन किया गया।
Contents
निर्मित PWMU में विभिन्न पंचायतों से एकतृत प्लास्टिक अपशिष्ट को प्रोसेसिंग कर आर.सी.डी./पी.डब्लू.डी. ई.टी.सी. कन्सट्रक्शन विभाग एवं प्राइवेट कम्पनी को सेल किया जाएगा।
इसका मुख्य उदेश्य ग्राम पंचायत के अपशिष्ट प्लास्टिक को PWMU के माध्यम से उचित रूप से निपटारा करना है।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त, सहरसा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सहरसा, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, सहरसा एवं सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।