राजेंद्र राठौर
4.11 लाख हितग्राहियो को गृह प्रवेश कराया जायेगा
झाबुआ , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ के पत्रानुसार प्रधानमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में 24 अप्रैल, 2023 को एस.ए.एफ. मैदान रीवा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 4.11 लाख हितग्राहियो को उनके द्वारा निर्मित आवासों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। निर्मित आवासों में कर्टनरेजर द्वारा गृह प्रवेश कराया जायेगा। यह सभी आवास 22 अक्टूबर 2022 के बाद निर्मित है।
रीवा में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से समस्त जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायतों में किया जायेगा। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी का संबोधन सभी जिला/जनपद/ग्राम पंचायतों के कार्यक्रम स्थलों एवं ग्रामों में देखा तथा सुना जाएगा एवं फेसबुक, यूट्यूब, वेबकास्ट लिंक द्वारा भी प्रसारित होगा। अधिक से अधिक पंचायत प्रतिनिधि और जन-प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हों और वर्चुअली भी लोग कार्यक्रम से जुड़ेगे। गृह प्रवेश कार्यक्रम हेतु चिन्हाकित हितग्राहियों को राज्य शासन/केन्द्र शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का पात्रता अनुसार लाभ (जिन्हे लाभ प्राप्त नही हुआ है) जिला/जनपद/पंचायत स्तरीय कार्यक्रम स्थल पर ही दिया जायेगा।