India ही वो Vishwa Guru और World का मार्गदर्शक है  

Aanchalik Khabre
3 Min Read
India ही वो Vishwa Guru
India ही वो Vishwa Guru

India ही वो ताकत है जो World को राह दिखा सकता है।

आल India इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ डॉ इमाम उमेर अहमद इल्यासी से नई दिल्ली मे स्वच्छ India मिशन हरियाणा के वाइस चैयरमैन सुभाष चन्द्र ने लिया आशीर्वाद।
 मुस्लिम संस्कृति के महान पुरोधा राष्ट्रीय गौरव आल India इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ डॉ इमाम उमेर अहमद इल्यासी से नई दिल्ली में आशीर्वाद लेने पहुंचे स्वच्छ India मिशन हरियाणा के वाइस चैयरमैन सुभाष चन्द्र।
India ही वो Vishwa Guru
India ही वो Vishwa Guru
गौरतलब है कि इमाम साहब गंगा जमुनी तहजीब के अद्वितीय प्रहरी है जो India को Vishwa Guru और World का मार्गदर्शक बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। देश विदेश के बड़े बड़े मंचो पर यह भारत के गौरव को बढ़ाने की सदैव पैरवी करते रहते है।
उनका मानना है कि भारत में ही वो ताकत है जो World को राह दिखा सकता है। युवाओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि भारत एक युवा देश है इस देश का युवा जब जब भी खड़ा हुआ है तब तब ही बदलाव आया है।
आज युवा को देश के उत्थान में अपनी भुमिका सुनिश्चित करनी होगी। हमे भगत सिंह और असफाख उल्लाह खां को नही भूलना चाहिए। भारतीय परंपरा व संस्कृति प्राचीनतम पद्धति है जो सबके भले का संदेश देती है।
अमृत काल के इस समय मे हमे राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करना ही होगा क्योंकि पूरा World हमारी ओर एक आशा भरी नज़र से देख रही है।
आज देश में अनुकूल वातावरण है और आज का भारत एक सशक्त भारत, स्मार्ट भारत, डिजिटल भारत, समृद्ध भारत, स्वच्छ भारत व स्वस्थ India में रहते हैं और देश की बागड़ोर भी एक ऐसे व्यक्तित्व के हाथ में सुरक्षित है जो जाति पाती वर्ग भेद से ऊपर उठकर सबका साथ और सबके विकास की बात करते हैं।

India में मनोहर सरकार सामाजिक सरोकारों की सरकार

Untitled design 3

हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल भी एक संत ही है जो पुरे हरियाणा को अपना परिवार मानकर दिन रात प्रदेश को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। हरियाणा की मनोहर सरकार सामाजिक सरोकारों की सरकार है। इस दौरान उनके साथ डा कुलदीप सिंह आर्य, बलजीत सिंह जागलान, नरेश कुमार मंडोरी, उमेश कुमार, राजीव मंगलम भी साथ रहे।
Visit our social media
Share This Article
Leave a Comment