India Development Council द्वारा 22 जनवरी को प्रस्तावित आनंदोत्सव कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया
झुंझुनू। जिला मुख्यालय पर बगड़ रोड स्थित जांगिड़ मंगल भवन में India Development Council द्वारा 22 जनवरी को प्रस्तावित आनंदोत्सव कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें India Development Council अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, समन्वयक राजकुमार मोरवाल, महिला प्रमुख सुलेखा शर्मा, सचिव देवेश मोरवाल, संपर्क प्रमुख नितिन धाबाई और आनंदोत्सव कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर कमल चंद सैनी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर कमल चंद सैनी ने बताया कि सदियों के अनवरत संघर्ष, लाखों लोगों के प्राणों की आहुतियों व लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बाद आखिरकार 22 जनवरी 2024 को अयोध्या नगरी में सरयू नदी के किनारे श्रीराम जन्मभूमि के स्थान पर श्रीराम लला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। राम मंदिर बनाने के विचार से लेकर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण तक का झुंझुनू जिले से काफी संबंध रहा है।
इसी कड़ी में अयोध्या नगरी से हुए आह्वान के अनुसार भारत विकास परिषद द्वारा 22 जनवरी 2024 को सेठ मोतीलाल स्टेडियम में आनंदोत्सव के रूप में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व आयोजन किया जाएगा। आयोजन कर्ताओं ने राम भक्तों से विभिन्न टोलियां बनाकर घर-घर जाकर दीपोत्सव व आनंदोत्सव में सहभागी बनने के लिए सेठ मोतीलाल स्टेडियम में आने के लिए निमंत्रण देने के साथ-साथ व्यापारी संगठनों को भी आधे दिन का अवकाश घोषित कर सपरिवार इष्ट मित्रों सहित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करने की अपील की।
कार्यक्रम जांगिड़ मंगल भवन विराजमान श्रीराम दरबार मंदिर में अखंड रामायण पाठ की शुरुआत से होगी
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत India Development Council द्वारा 22 जनवरी को सुबह 10 बजे बगड़ रोड स्थित जांगिड़ मंगल भवन विराजमान श्रीराम दरबार मंदिर में अखंड रामायण पाठ की शुरुआत से होगी। कार्यक्रम के मुख्य स्थल सेठ मोतीलाल स्टेडियम में दोपहर सवा 2 बजे से सामूहिक संगीत में सुंदरकांड का आयोजन होगा।
शाम साढ़े 5 बजे संतों एवं कार सेवकों का सम्मान किया जाएगा। इसी श्रृंखला में लगभग शाम सवा 6 बजे 3000 रामभक्तों के द्वारा एक साथ एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह दीपक प्रज्वलन, सामूहिक हनुमान चालीसा, आरती व मनसा माता पहाड़ी से आतिशबाजी की जाएगी। शहर की 11 प्रमुख मंदिरों से 111-111 कलशों की यात्रा डीजे सहित सेठ मोतीलाल स्टेडियम पहुंचेगी। शाम सवा 7 बजे प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन होगा।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढे़ं – Developed India Sankalp Yatra दो दिवसों में इन पंचायतों में जाएगी