IndiGo-Air India Flights Cancel: जंग खत्म होने बावजूद बाद भी क्यों रोकी गई उड़ानें? इन 8 शहरों में उड़ानें रद्द

Anchal Sharma
4 Min Read
air india and indigo cancel flights to multiple cities due to india pakistan tensions

IndiGo-Air India Flights Cancel: जंग खत्म के बावजूद फिर क्यों इंडिगो और एयर इंडिया ने कैंसिल की फ्लाइट, इन 8 शहरों की उड़ानों पर लगी रोक

भारत – पाकिस्तान जंग खत्म होने के बावजूद सुरक्षा कारणों से इंडिगो और एयर इंडिया ने अपनी फ्लाइटों को बंद रखने का फैसला किया है। इसमें अमृतसर, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर समेत 8 शहर शामिल है।

IndiGo-Air India Flights Cancel: जंग खत्म होने बावजूद बाद भी क्यों रोकी गई उड़ानें? इन 8 शहरों में उड़ानें रद्द

IndiGo-Air India Flights Cancel for Security Reason of Passenger

Air India and Indigo Flight Cancel: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुए युद्ध के दौरान कई उड़ानों को बंद कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा भी हो गई। लेकिन पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीजफायर के बाद भी सीमापार उसने गोलाबारी की। जिसे देखते हुए एयर इंडिया और इंडिगो ने अपनी फ्लाइटों को 8 शहरों में बंद करने का एलान किया है। एयर इंडिया और इंडिगो ने जिन शहरों की उड़ानों पर रोक लगाई है , वे शहर अमृतसर, चंडीगढ़,जोधपुर, लेह, श्री नगर,जाम नगर, भुज , और राजकोट शामिल है। एयरलाइंस ने बताया कि इन जगहों पर उड़ानों को रद्द करने की वजह सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं हैं। जिसकी वजह से ये फैसला लिया गया है।

Air India and Indigo Cancel Flights , एयरलाइंस ने “X” पर दी जानकारी

ऑपरेशन सिंदूर के सफल ऑपरेशन के बाद भी पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए एयरलाइंस ने सोमवार रात 11 बजकर 38 मिनट पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए, हम देश के 8 शहरों में अस्थाई रूप से अपनी उड़ानों को रद्द करते हैं। ये शहर जम्मू कश्मीर, लेह, राजकोट, चंडीगढ़, भुज, जोधपुर, जाम नगर और श्री नगर हैं। उड़ाने 13 मई 2025 से रद्द की जा रही हैं।

तनाव के चलते बंद हुए थे ये 32 एयरपोर्ट

7 मई की रात में जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डे ध्वस्त किए तो सुरक्षा की दृष्टि से भारत ने सीमा से जुड़े 32 हवाई अड्डों को बंद करने के निर्देश दिए थे। लेकिन सोमवार को भारत और पाकिस्तान के सीजफायर के बाद सभी बंद 32 हवाई अड्डे खोल दिए गए। इन सभी को सरकार के निर्देश के बाद सुबह 10.30 बजे खोला गया। इसमें किशनगढ़, कुल्लू,l मनाली , लुधियाना, शिमला,पठानकोट, पटियाला,पोरबंदर हवाई अड्डे शामिल हैं।

पाकिस्तान के एयरबेस हुए थे तबाह

भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जहां सेना ने पहले तो आतंकी अड्डे तबाह किए। फिर पाकिस्तान के 7 एयरबेस को खंडहर में बदल दिया। वहीं पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में ड्रोन और दागे, जिसे आयरन डोम ने नष्ट कर दिया

Follow Us On

YouTube: @Aanchalikkhabre

Facebook: @Aanchalikkhabre

Instagram: @aanchalik.khabre

Twitter ”X” : aanchalikkhabr

ये भी पढ़े : PM MODI SPEECH Today : पीएम मोदी ने संबोधन में पाकिस्तान को चेताया, जानिए 10 बड़ी बातें जिसे पाकिस्तान भूलने की गलती नहीं करेगा

Share This Article
Leave a Comment