राजेंद्र राठौर
झाबुआ। इनरव्हील क्लब झाबुआ शक्ति द्वारा पिछले 4 वर्षों से अपने गोद लिए ग्राम बाड़़कुआं में होली पर्व में उपलक्ष में खुशियां बांटी गई। जिसमें क्लब मेंबर्स ने ग्रामीण बच्चों को परीक्षा की तैयारियों हेतु निःषुल्क पेंसिल, रबड़, शॉपनर, स्केल, बॉल पेन के किट प्रदान करने के साथ आगामी धुलेंडी पर्व हेतु पिचकारी, गुलाल एवं मिठाई के पैकेट आदि प्रदान किए।
इस दौरान क्लब अध्यक्ष हंसा कोठारी ने बच्चों को परीक्षा में अव्वल आने एवं अच्छे अंक अर्जित करने हेतु आवष्यक टिप्स दिए। क्लब एडिटर विधि धारीवाल ने बच्चों को भक्त प्रहलाद एवं होलिका दहन की कहानी सुनाई तथा बताया कि होलिका दहन क्यो मनाया जाता है ?, क्लब मेंबर्स ने बच्चों को गुलाल लगाकर उनके साथ सूखी होली खेलने का भी आनंद लिया। जिससे बच्चों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में संस्था की पूर्व अध्यक्ष ऋतु सोडाणी, उपाध्यक्ष प्रीति चैधरी, सचिव निक्की जैन, कोषाध्यक्ष परी गादिया, आईएसओ प्रिया कटकानी, शीतल जादौन, आरती जैन, नेहा संघवी, श्वेता जैन, सोनम जैन, खुशबू रुनवाल आदि सदस्याएं मौजूद रहीं।