यह Seminar होटल रिवरफ्रंट फुरामा सिंगापुर में आयोजित की गई
झुंझुनू। जेजेटी विश्वविद्यालय एवं अंतर्राष्ट्रीय सोसाइटी ऑफ लाइफ साइंस एवं अंतर्राष्ट्रीय फोरम फोर बोटानिस्ट के द्वारा International Seminar का आयोजन सिंगापुर में किया गया। यह कांफ्रेंस होटल रिवरफ्रंट फुरामा, सिंगापुर में आयोजित की गई थी। जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालय से आए हुए शोधकर्ताओं ने हेल्थ केयर विज्ञान एवं सूचना विषय पर अपने विचार रखें एवं रिसर्च पेपर्स प्रस्तुत किये।
Seminar online व offline मोड़ में आयोजित की गई जिसमें 118 रिसर्च पेपर प्राप्त हुए
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंगापुर समिति एडवाइजरी के डायरेक्टर डॉ हर्षद राव एवं प्रमुख वक्ता डॉ एन के शर्मा थे। Seminar का कुशल को-ऑर्डिनेशन डॉ अंजू सिंह ने किया। Seminar ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड़ में आयोजित की गई। जिसमें 118 रिसर्च पेपर प्राप्त हुए। तहरीन शाह पेशे से आर्किटेक्ट और सोशल एंटरप्रेन्योर बांग्लादेश से, डॉ वैष्णवी देसीराजू सिंगापुर से गेस्ट स्पीकर के रूप में उपस्थिति रही। Seminar में संचित देसाई, ऐश्वर्या शर्मा, नेहा सिंह, सबा फिरदौस, यासमीन अनवर, डॉ अखिलेश मिश्रा द्वारा पेपर की प्रस्तुति को सभी ने सराहा।
वित्त क्षेत्र के विशेषज्ञ हर्षद राव ने डिजिटल दुनिया में फिनटेक विकास पर बात की। उन्होंने संगठनों के बीच कॉर्पोरेट-शैक्षणिक गठजोड़ विकसित करने पर गहरा विश्वास व्यक्त किया। इस Seminar में अतिथि के रूप में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर से डॉ संध्या सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि भविष्य में जेजेटीयू के साथ आपसी शैक्षणिक गठबंधन साझा किए जाएंगे।
इस अवसर पर दोनों देशों की शिक्षा नीति पर विस्तार से चर्चा हुई। नेशनल यूनिवर्सिटी सिंगापुर की हिंदी और तमिल भाषा की एचओडी डॉ संध्या सिंह, डॉ जगमोहन गुप्ता, डॉ रीचा गुप्ता एवं अतिथियों द्वारा पूर्व में दीप प्रज्वलित कर Seminar का शुभारंभ किया गया। डॉ कमल सिंह, डॉक्टर स्वाति देसाई, डॉ जयश्री पारीख, डॉ नायकवाड़ी के सहयोग से कांफ्रेंस का सफल आयोजन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन जेजेटी रजिस्टार डॉक्टर अजीत कसवा ने किया।
इस Seminar में जेजेटी से प्रो प्रेसिडेंट डॉ मधु गुप्ता, दीनदयाल मुरारका मुख्य वित्त अधिकारी डॉ अमन गुप्ता, पीआरओ रामनिवास सोनी, डॉ राहुल बुडानिया, डॉ इकराम कुरैशी, कपिल जानू, भानू पंड्या, डॉ दीपा शर्मा, डॉ बी एस गायकवाड़, डॉ नरेन्द्र पाल सिंह, डॉ डीके सिंह आदि ने भाग लिया
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:Saint Atulanand Convent School में कथा-वीथिका-2023 का समापन समारोह