किन्नरों को शिक्षित बनाने के लिए स्कूलों में दिलाया जाएगा प्रवेश-आंचलिक ख़बरें- अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 06 at 8.12.02 PM

 

चित्रकूट: किन्नरों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने कई सारी योजनाओं का शुभारंभ किया है। जिससे प्रदेश के किन्नर समाज अब अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है यह बात उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य टीना मां ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान कही। उन्होंने अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय समिति की बैठक ली और बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किन्नर समाज के उत्थान के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिसमें किन्नरों के ट्रांसजेंडर आईडी कार्ड बनाए जाने की योजना महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पहली बार किन्नर कल्याण बोर्ड का गठन हुआ है और मुख्यमंत्री योगी ने किन्नर समाज को आगे लाने का कार्य किया है। इसकी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। उन्होंने बोर्ड के सदस्यों को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह जिला स्तर पर बोर्ड की बैठक करके जिले में रहने वाले किन्नर समुदाय के लोगों की जानकारी एकत्र करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किन्नरों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार के ट्रांसजेंडर पोर्टल पर इनके पंजीकरण में तेजी लाये। इसके लिए जिला स्तर पर कैंप लगाया जाए। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम ने भी किन्नरों से आशीर्वाद लिया था। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को अपने मौलिक अधिकार, संविधान और कानून की मर्यादा रखते हुए जीवन यापन करना चाहिए। जो किन्नर जनता के साथ बदसलूकी करे, वह किन्नर हो ही नहीं सकता हैं। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया ने टीना मां को बताया कि किन्नर समाज के लिए अलग से कालोनी बसाई जाएगी, इस कालोनी में सभी सुविधाएं दी जाएंगी और इस समुदाय के उत्थान के लिए किन्नरों को शिक्षित करने के लिए स्कूलों में प्रवेश भी दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समुदाय की उन्नति के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनजीओ को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इनकी सुरक्षा के लिए हर थाने में एक सेल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किन्नर समाज के लिए एक अलग से बेवसाइट बनाई गई है। इसके तहत कोई भी किन्नर व्यक्ति वेबसाइट ट्रांसजेंडर डाट डीओएसजेई डाट गर्वनमेंट डाट इन पर आनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके उपरांत जिलाधिकारी के माध्यम से ट्रांसजेंडर पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक शीतला प्रसाद पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी रामबाबू विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment